हरिद्वार रुड़की30जून24* मंगलौर पहुंचे राकेश टिकैत
अरशद हुसैन 9997204820, 8077032828
एंकर: किसान नेता को श्रद्धांजलि देने मंगलौर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मंगलौर में होने वाले उपचुनाव में भाजपा पर जमकर बरसे, उन्होंने कहा कि मंगलौर कि किसान स्वतंत्र है उन्हे अधिकार है वह अपने मत का प्रयोग किसी भी दल के नेता के चुनने के लिए करे लेकिन उन्हें ये ध्यान रखना है की केंद्र और प्रदेश सरकार किसानों विरोधी पार्टी है, किसानों को ये सोचना होगा की किस सरकार में सैकड़ों किसान शहीद हुए है। किसानों को ऐसी पार्टी से दूर रहना चाहिए और उनके बीच आए हुए कैंडिडेट से ये सवाल जरूर पूछना चाहिए की किसान उनको मतदान क्यो करे। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सरकार किसानों की जमीनों को अधिकृत करना चाहती है। और किसान को एक बार फिर बड़े आन्दोलन करने की जरूरत पड़ेगी। ये सरकार केवल किसान विरोधी सरकार है।
बाइट राकेश टिकैत (राष्ट्रीय प्रवक्ता भाकियू)
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें