November 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

हरिद्वार रुड़की3सितम्बर24*जवेलरी की दुकानदार मे करोड़ो की डकैती के बाद से पुलिस महकमा अलर्ट,...

हरिद्वार रुड़की3सितम्बर24*जवेलरी की दुकानदार मे करोड़ो की डकैती के बाद से पुलिस महकमा अलर्ट,…

हरिद्वार रुड़की3सितम्बर24*जवेलरी की दुकानदार मे करोड़ो की डकैती के बाद से पुलिस महकमा अलर्ट,…

अरशद हुसैन 9997204820, 8077032828

एंकर– रुड़की मे एसपी देहात के नेतृत्व में एक बार फिर रुड़की की पुलिस ज्वैलरी शॉप पर पहुंची। दुकानों पर लगे सीसीटीवी चेक किए और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया इसके साथ ही कुछ जरूरी दिशा निर्देश दिए। अच्छी सुरक्षा व्यवस्था वाले दुकानदारों की एसपी देहात ने सराहना की।
हरिद्वार स्थित ज्वैलरी शोरूम में करोड़ो की डकैती के बाद पुलिस एलर्ट मोड में है और पुलिस के अधिकारी प्रयास में जुटे हैं कि इस प्रकार की घटनाओं की पूर्णावृति न हो। इसी दिशा में सोमवार को जहां रुड़की पुलिस ने ज्वैलरी शोरूम चेक किए थे वहीं आज एक बाद फिर एसपी देहात एसके सिंह के नेतृत्व में सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी,गंगनहर कोतवाली प्रभारी गोविंद सिंह मय पुलिस बल के साथ बाजारों में ज्वैलरी शॉप की चेकिंग के लिए बाजारों में गए। इस दौरान टीम में मेन बाजार, बीटी गंज बाजार, सिविल लाइंस समेत अन्य बाजारों की ज्वेलरी शॉप पर जाकर चेकिंग की। उन्होंने ज्वेलर्स से अपील की कि सीसीटीवी इस प्रकार लगाए जाएं कि वह दुकान के साथ सड़क को भी कवर करें, कैमरों की वीडियो क्वाल्टी अच्छी हो, बजर लगाने को कहा और ऐसे स्थान पर उसका बटन लगाने की बात कही जहां किसी घटना के समय तुरंत बजाया जा सके। इसके साथ ही जिन व्यापारियों द्वारा यह मानक पूरे किए गए थे एसपी देहात ने उनकी सराहना की। इस अवसर पर एसपी देहात एसके सिंह ने कहा कि सुरक्षा के प्रति व्यापारियों को जागरूक किया है

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.