हरिद्वार रुड़की18अगस्त24*कोलकाता रेप कांड, भीम आर्मी ने की दोषियों को फाँसी देने की मांग…
रुड़की से अरशद हुसैन की खास रिपोर्ट यूपीआजतक
एंकर– कोलकाता रेप कांड को लेकर पूरे देश मे जनआक्रोश देखा जा रहा है बता दे कि देश के डॉक्टरो समेत अलग-अलग संघठन भी सड़को पर आकर दोषियों पर फांसी की सजा को लेकर मांग पर अड़े हुए है देश को कोलकाता की इस घटना ने दहला कर रख दिया है तमाम जगहों पर केन्डील मार्च और डॉक्टरो द्वारा हड़ताल तक की जा रही है और यही मांग की जा रही है कि इस घटना को अंजाम देने वाले दरिंदो को फांसी की सजा दी जाए ताकि भविष्य मे ऐसी घटना दोबारा ना दोहराई जाए वही आज रुड़की की सड़को पर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओ ने हाथों मे तख्ती लेकर मार्च निकाला है उन्होंने मांग की है कि ऐसे हैवानो को दुनिया मे जीने का कोई हक नहीं है जिन्हे जल्द ही फांसी होनी चाहिए युवाओ के इस मार्च मे तमाम स्थानीय लोग भी शामिल हुए और इस घटना को लेकर लोगो मे बड़ा आक्रोश देखने को मिल रहा है।
More Stories
लखनऊ3सितम्बर25*महापौर और नगर आयुक्त के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे नगर निगम कर्मचारी
सहारनपुर3सितम्बर25*‼️सहारनपुर पुलिस का “NO HELMET, NO FUEL” अभियान ‼️*
कानपुर नगर3सितम्बर25*चकेरी इंस्पेक्टर व दरोगा के खिलाफ उन्ही के थाने में एफआईआर दर्ज।