हरिद्वार,रूडकी04सितम्बर24* नारसन ब्लॉक के प्रधान संगठन की अध्यक्ष बनी रूबी चौधरी
अरशद हुसैन 9997204820, 8077032828
एंकर , नारसन ब्लॉक में आज बड़ी चहल पहल रही मौका था प्रधान संगठन के चयन को लेकर आज कई गाँवों के ग्राम प्रधानों ने एकत्र होकर पूर्व राज्यमंत्री आदित्य राणा की पत्नि रूबी चौधरी को प्रधान संगठन का अध्यक्ष बनाया गया जिसके बाद उन्होंने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि प्रधान भाइयों ने उन्हें इस पद पर चुना और वह सदैव प्रधानों के हितों में कार्य करेंगी
वही पूर्व राज्य मंत्री आदित्य राणा ने भी कहा कि गाँवों में पहले पाईप लाईन की योजनाए दी जाती थी पर अब वह नही दी जा रही वह इस मामले में भी ग्रामीणों को इसकी सुविधा दिलवाने का काम करेंगे
More Stories
अमेठी19अक्टूबर25*अमेठी दीपावली त्यौहार को लेकर खाद्य विभाग की टीम अलर्ट,
मथुरा19.10.2025*थाना माँट द्वारा एक अभियुक्त को अवैध तमन्चा व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
बाँदा19अक्टूबर25*स्कूल में शिक्षक ने की बच्चे की बेरहमी से पिटाई, बच्चे को लेकर एसपी कार्यालय पहुंची महिला