हरिद्वार,रूडकी04सितम्बर24* नारसन ब्लॉक के प्रधान संगठन की अध्यक्ष बनी रूबी चौधरी
अरशद हुसैन 9997204820, 8077032828
एंकर , नारसन ब्लॉक में आज बड़ी चहल पहल रही मौका था प्रधान संगठन के चयन को लेकर आज कई गाँवों के ग्राम प्रधानों ने एकत्र होकर पूर्व राज्यमंत्री आदित्य राणा की पत्नि रूबी चौधरी को प्रधान संगठन का अध्यक्ष बनाया गया जिसके बाद उन्होंने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि प्रधान भाइयों ने उन्हें इस पद पर चुना और वह सदैव प्रधानों के हितों में कार्य करेंगी
वही पूर्व राज्य मंत्री आदित्य राणा ने भी कहा कि गाँवों में पहले पाईप लाईन की योजनाए दी जाती थी पर अब वह नही दी जा रही वह इस मामले में भी ग्रामीणों को इसकी सुविधा दिलवाने का काम करेंगे

More Stories
जम्मू कश्मीर 05सितम्बर 25*साथी कामला देवी राजपूत नेशनल डेमोक्रेटिक पीपुल्स फ्रंट (NDPF) की नेतृी के साथ एकजुटता का बयान
अखनऊ 05सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 8 बजे की बड़ी खबरें……………….
*नई दिल्ली 5 दिसंबर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शुक्रवार सुबह तक के मुख्य समाचार..!*