हरदौई25सितम्बर*पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती धूमधाम से मनाई गई
*आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के उपलक्ष्य में विकास खंड पिहानी के परिसर में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित “गरीब कल्याण मेला” का शुभारम्भ माननीय विधायक श्यामप्रकाश जी व माननीय ब्लॉक प्रमुख कुशी बाजपेई जी द्वारा किया गया एवं विधायक जी व प्रमुख जी द्वारा सरकार की विभिन्न योजनाओं द्वारा लाभान्वित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए एवं अतिथियों ने मेले में लगे योजनाओं के स्टालों का अवलोकन भी किया* …..
*इस मौके पर नोडल अधिकारी सुरेश जी (जिला उद्यान अधिकारी), एडीओ पंचायत तेजराम,एन आर एल एम से सुशील, नवनीत बाजपेई,विधायक प्रतिनिधि धर्मेश मिश्रा जी,अंकुर बाजपेई, कुलदीप दीक्षित,संजय प्रधान,बीडीसी रामनाथ,राहुल पाल, मुकेश करीम नगर, हरिशंकर मिश्रा, विमल मिश्रा,मेवाराम,पप्पू गुप्ता,प्रधान सहादत नगर आदि लोग उपस्थित रहे*….
More Stories
अयोध्या04मई25*अवैध खनन पर रोक के लिए रजिस्टर खनन स्थलों पर बोर्ड लगाना हो अनिवार्य:
कानपुर नगर04मई25*कानपुर चमनगंज थाना क्षेत्र में चार मंजिला इमारत में लगी आग*
मथुरा4मई2025*को मांट में निकाली भव्य परशुराम जयंती