हरदौई25सितम्बर*पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती धूमधाम से मनाई गई
*आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के उपलक्ष्य में विकास खंड पिहानी के परिसर में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित “गरीब कल्याण मेला” का शुभारम्भ माननीय विधायक श्यामप्रकाश जी व माननीय ब्लॉक प्रमुख कुशी बाजपेई जी द्वारा किया गया एवं विधायक जी व प्रमुख जी द्वारा सरकार की विभिन्न योजनाओं द्वारा लाभान्वित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए एवं अतिथियों ने मेले में लगे योजनाओं के स्टालों का अवलोकन भी किया* …..
*इस मौके पर नोडल अधिकारी सुरेश जी (जिला उद्यान अधिकारी), एडीओ पंचायत तेजराम,एन आर एल एम से सुशील, नवनीत बाजपेई,विधायक प्रतिनिधि धर्मेश मिश्रा जी,अंकुर बाजपेई, कुलदीप दीक्षित,संजय प्रधान,बीडीसी रामनाथ,राहुल पाल, मुकेश करीम नगर, हरिशंकर मिश्रा, विमल मिश्रा,मेवाराम,पप्पू गुप्ता,प्रधान सहादत नगर आदि लोग उपस्थित रहे*….
More Stories
मथुरा12जुलाई 25 * नाली और सड़क निर्माण कार्य में देरी।।।
पूर्णिया बिहार 12 जुलाई 25* चुनाव आयोग आपके द्वार। कोई_योग्य_मतदाता_छूटे_ना
पूर्णिया बिहार 12 जुलाई 25*कसबा थाना अध्यक्ष और महिला थाना अध्यक्ष सहित 4 पुलिस पदाधिकारी निलंबित, एसपी स्वीटी ने की कार्रवाई