August 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

हरदोई31अक्टूबर23*हरदोई में भीषण सड़क हादसा:*

हरदोई31अक्टूबर23*हरदोई में भीषण सड़क हादसा:*

इस वक्त की बड़ी खबर..

हरदोई31अक्टूबर23*हरदोई में भीषण सड़क हादसा:*

*पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, पांच लोगों की मौत, गाड़ी काट कर निकाले गए शव*

*हादसे का शिकार हुए लोगों की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो सकी है।*

*पेड़ में टकराने से गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।*

*हरदोई।* तेज रफ्तार के चलते जाइलो लग्जरी गाड़ी पेड़ से टकारा गई, इस हादसे में गाड़ी पर सवार पांच लोगों की मौत होने की खबर है। सूचना पर पहुंची पुलिस गाड़ी को काट कर उसमें फंसे शवों को निकालने में जुटी हुई थी। हादसे का शिकार हुए लोगों की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो सकी है।
बताया जा रहा है कि सोमवार की देर रात एक जाइलो गाड़ी सवायजपुर कोतवाली के खम्हरिया पुल के पास से गुजर रही थी। तभी तेज रफ्तार के चलते गाड़ी एका-एक बेकाबू हो कर पेड़ से जा टकराई, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पेड़ में टकराने से गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार पांच लोगों के मरने की खबर है।
वहां पहुंची पुलिस कटर से गाड़ी को काट कर उसमें फंसे हुए शवों को बाहर निकालने की जद्दोजहद कर रही थी। हालांकि हादसे का शिकार हुए लोग कौन थे, वे कहां के है और कहां से कहां जा रहे थे? इसका पता नहीं चल सका है। इतने बड़े हादसे की खबर सुनते ही सवायजपुर के अलावा आस-पड़ोस के थानों की पुलिस और पुलिस अफसर वहां पहुंच चुके थे।

Taza Khabar