हरदोई30मार्च24*सड़क हादसे के दौरान दिखा पुलिस का मानवीय चेहरा, घायल युवको को पहुंचाया अस्पताल
खाकी’ के साथ निभाया मानवता का फर्ज: घायल युवक को कंधे पर उठाकर दौड़े सिपाही, बचाई जान
पिहानी के शाहबाद रोड पर अमिरता मोड़ पर ई रिक्शा व बाइक में जबरदस्त टक्कर तीन घायल, सीएचसी पर भर्ती
हरदोई
पिहानी से शाहबाद रोड पर अमिरता मोड पर ई रिक्शा व मोटरसाइकिल में जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें मोटरसाइकिल चालक घनश्याम निवासी पता अज्ञात ,ई रिक्शा चालक अग्रसेन पुत्र सत्यपाल निवासी कोडरा व सवारी उमेश पुत्र महिपाल निवासी रामपुर कोड़ा तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के दौरान सड़क पर जाम की स्थिति हो गई। बाद पुलिस का मानवीय चेहरा दिखा है। एंबुलेंस के काफी देर न आने पर पुलिस कर्मी घायलों की जान बचाने के लिए जुटे रहे। पुलिस के वाहन ने घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे।
भीड़ में शामिल लोगों ने एंबुलेंस 108 को फोन किया, लेकिन एंबुलेंस ऐन मौके पर फिर दगा दे गई। करीब 25 मिनट तक एंबुलेंस नहीं पहुंची। इस बीच घायल दर्द से कराह रहे थे। हालांकि पुलिस हादसे की सूचना मिलते ही पहुंच गई। कोतवाल की गाड़ी मय फोर्स जिसमें धर्मेंद्र व राजेंद्र यादव समेत भारी पुलिस बल आठ मिनट में पहुंच गये। वाहन में दबे लोगों को निकलाने में मदद किया। जो ज्यादा गंभीर थे। अपने वाहन में पुलिस कर्मी लेकर अस्पताल की ओर रवाना हुए। पुलिस ने भी एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन एंबुलेंस आने में समय लगने से पुलिस कर्मी खुद अपने वाहनों से ले घायलों को लेकर अस्पताल भागते रहे, जिससे घायलों की जान बच सके। पुलिस की कार्यशैली की लोगों ने बहुत सराहना की।
यूपी आजतक रिपोर्टर अनिल गुप्ता हरदोई
More Stories
कौशाम्बी27जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
कौशाम्बी27जुलाई25*जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा केंद्रों का भ्रमणशील रहकर लिया जायजा*
कौशाम्बी27जुलाई25*बसपा नेता के घर में चल रहा था जुआ पुलिस ने छापा मार कर 9 जुआरी को किया गिरफ्तार*