हरदोई30जून2023*बिजली विभाग की लापरवाही से 4 गौ माता की दर्दनाक मौत*
हरदोई से सौरभ गुप्ता की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक
*पूर्व में भी हो चुके कई हादसे,लापरवाह,दोषी कर्मचारियों अधिकारियों पर तत्काल हो कार्यवाही=प्रदेश अध्यक्ष*
हरदोई/बिजली विभाग की लापरवाही से इंसानों और जवानों की लगातार जा रही जानें लेकिन विभाग के अधिकारी बने बहरे जिनको कुछ सुनाई दिखाई नहीं देता।भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष खालिद खां ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए अधिकारियों कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि व्यवस्था ठीक कर लें वर्ना ठीक नहीं होगा। आंदोलन की भी चेतावनी दी है।आपको बता दें कि बेहटा गोकुल पावर हाउस के कर्मचारियों की घोर लापरवाही से हुआ बड़ा हादसा।
11,000 विद्युत लाइन के तार टूटने से चार गायों की मौत। बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के ग्राम मानपुर में विद्युत लाइन के 11,000 एचटी लाइन के तार टूटने की सूचना पर भी नहीं लिया गया संज्ञान। लाइन के तार टूटने से हुआ बड़ा हादसा 4 गायों की करंट लगने से हुई दर्दनाक मौत। बिजली विभाग के कर्मचारियों की घोर लापरवाही के चलते ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है। 12 घंटे से अधिक तार टूटने की सूचना देने पर भी नहीं जोड़ा गया विद्युत लाइन का तार जिसका खामियाजा बेजुबान जानवरों को भुगतना पड़ा। पूर्व में भी बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से लाइनमैन शिव सिंह की हुई थी दर्दनाक मौत,हादसों के लिए चर्चा का विषय बना है, पावर हाउस बेहटा गोकुल। एक के बाद एक हादसों के बाद भी लगातार लापरवाही।

More Stories
कानपुर नगर16/11/25*प्रचार निदेशालय के लाल बहादुर शास्त्री कृषक सभागार में आयोजित प्रशिक्षण का समापन आज संपन्न हुआ।
New Delhi 16/11/25*NEWS HEADLINES❣️TOP 16 BREAKING NEWS ❣️
लखनऊ 16/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….