हरदोई3अक्टूबर23लोकसभा इलेक्शन 2024: दलित वोटबैंक के लिए बीजेपीने तैयार किया खास प्लान,
बस्तियों पर रहेगी पैनी नजर
पिहानी ब्लाक प्रमुख कुशी वाजपेई ने 2024 इलेक्शन के लिए कसी कमर, आधा दर्जन दलित गांव में किया दौरा
लोकसभा इलेक्शन 2024 साल 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है। अब दलितों को अपने पक्ष में करने के लिए बीजेपी ने प्लान तैयार कर लिया है। भारतीय जनता पार्टी दलितों को साधने के लिए बस्ती संपर्क अभियान चला रही है। अब पार्टी गांव-गांव जाकर जनता को साध रही । इसी क्रम में पिहानी विकासखंड के ब्लॉक प्रमुख कुशी बाजपेई ने आधा दर्जन दलित गांवों में केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ के विषय में अवगत कराया।
सबका साथ, सबका विकास पर देती है जोर
ब्लॉक प्रमुख कुशी बाजपेई ने कहा कि भाजपा अनुसूचित जाति के लोगों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने पिछले नौ वर्षों में अनेक योजनाओं के जरिए अनुसूचित वर्ग के लोगों के कल्याण और उत्थान के लिए कार्य किया है। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में अनुसूचित वर्ग के सबसे ज्यादा सांसद, विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि भाजपा के ही हैं।
कुशी वाजपेई ने कहा किप्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर से जुड़े पांच स्थल जन्म स्थान महू, दीक्षा स्थल नागपुर, चैत्य भूमि मुंबई, शिक्षा भूमि लंदन और महापरिनिर्वाण स्थल दिल्ली में स्मारकों के निर्माण कर पंचतीर्थ के रूप में विकसित किया है। केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास के मूल मंत्र के साथ काम कर रही है।
वोट बैंक साधने में जुटी बीजेपी
ब्लॉक प्रमुख ने अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा चलाए जा रहे अभियानों व कार्यक्रमों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की। उन्होंने ‘बस्ती संपर्क अभियान’ जोर-शोर से चलाने के की बात कही।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र स्तर पर होने वाले इन सम्मेलनों में प्रत्येक विधानसभा के प्रत्येक बूथ से अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करेंगे। केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा अनुसूचित समाज के कल्याण के लिए किए गए कार्यों के बारे में भी लोगों को बताने के लिए व्यापक संपर्क संवाद आयोजित किया जायेगा।
ये लोग हुए शामिल
सरेहजू प्रधान पप्पू ,बीडीसी नीतू ,बीडीसी राज बहादुर ,बीडीसी राजेश , समाजसेवी नवनीत बाजपेई ,कुलदीप, तुषार बाजपेई , समाजसेवी दिलीप मिश्रा अब्दुल्ला नगर समेत दर्जनों कार्यकर्ता भाजपा के मौजूद रहे।
More Stories
मथुरा3अगस्त25* भारतीय किसान यूनियन घासीराम नैन हरियाणा की बैठक मांट तहसील अध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत
कौशाम्बी3अगस्त25*कच्चा मकान गिरने से मां बेटी की मौत दूसरी बेटी गंभीर घायल*
प्रयागराज3अगस्त25*रिहायशी इलाकों में गंगा की बाढ़ ने मचाई तबाही?