August 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

हरदोई3अक्टूबर2023*थाने में दलाली करते एक पत्रकार गिरफ्तार।।

हरदोई3अक्टूबर2023*थाने में दलाली करते एक पत्रकार गिरफ्तार।।

।।।।ब्रेकिंग हरदोई।।।

हरदोई3अक्टूबर2023*थाने में दलाली करते एक पत्रकार गिरफ्तार।।

थाना प्रभारी ने थाने के अंदर पुलिस के नाम पर धन उगाही करते रंगे हाथ पकड़ा।।लॉकअप में किया बंद।।थाना लोनार प्रभारी धर्मेंद्र गुप्ता ने शिवम पुत्र राम प्रताप निवासी झौहाना नाम के फर्जी पत्रकार को दलाली करते थाना परिसर में रंगे हाथ किया गिरफ्तार।। हरदोई जिले आजकल पत्रकारिता के नाम पर दलाली कर रहे पत्रकारों के चलते हो रही पत्रकारिता बदनाम।।आजकल कुछ पत्रकार पुलिस अधीक्षक कार्यालय व थानों में जमघट लगाकर फरियादियों के प्रार्थनापत्र लेकर उनसे कार्य करवाने के नाम पर कर रहे है अवैध वसूली करने का कार्य।। पुलिस अधिकारियों के कार्यालय के बाहर लगता है दलाल पत्रकारो का जमघट फरियादियों को गुमराह कर उनका कार्य करवाने के नाम पर की जा रही है अवैध वसूली।। पत्रकारिता की आड़ में अधिकारियों से मिलकर करवाते है आये फरियादियों का कार्य।करते है उनसे अवैध वसूली।। चंद दलाल व फर्जी पत्रकारो के चलते समाज मे पत्रकारिता हो रही बदनाम।।पुलिस को ऐसे पत्रकारो पर जांच कर करनी चाहिए कार्यवाही लगानी चाहिए लगाम।।

Taza Khabar