October 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

हरदोई29अक्टूबर24*मारुति वैन बाइक में भिड़ंत, पति-पत्नी बेटी की दर्दनाक मौत ,एक राहगीर घायल

हरदोई29अक्टूबर24*मारुति वैन बाइक में भिड़ंत, पति-पत्नी बेटी की दर्दनाक मौत ,एक राहगीर घायल

हरदोई29अक्टूबर24*मारुति वैन बाइक में भिड़ंत, पति-पत्नी बेटी की दर्दनाक मौत ,एक राहगीर घायल

पिहानी जंग बहादुरगंज मार्ग पर महुआहार के निकट पर मंगलवार को बाइक और बैन में स्कूली छात्र को बचाने के चक्कर में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी और उनका पाच वर्ष का बेटी शामिल है। मृतक की ससुराल राभा में है बताया जा रहा है कि एक इंतकाल में शामिल होने जा रहे थे। घटना मेंएक छात्र राहगीर घायल है, जिसका उपचार चल रहा है। वैन चालक व सवारियां मौके से भाग निकली है । वैन में लगे खून से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि चालक को भी चोटें आई है। फिलहाल पुलिस इस दर्दनाक हादसे की जांच में जुटी हुई है पुलिस ने दोनों वाहनो को हिरासत में लेकर कोतवाली में खड़ा कर लिया है। वैन पुवाया की बताई जा रही है।

टड़ियावां कोतवाली क्षेत्र के गोपामऊ निवासी हनीफ पुत्र मदन्ने खान उम्र 36 वर्ष, सुहाना पत्नी हनीफ उम्र 34 वर्ष, बेटी आयशा के साथ बाइक से राभा इंतकाल में शामिल होने के लिए जा रहे थे। जैसे ही बाइक सरसमा हार के निकट पहुंची तो सर्वेश जनसेवा इंटर कॉलेज का छात्र रोहित पुत्र महेश सामने आ गया और उसको बचाने के लेकर जंग बहादुर गंज की तरफ से आ रही वैन से हनीफ की बाइक जबरदस्त तरीके से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हनीफ की पत्नी सुहाना खंती में जाकर गिर गई,बेटी आयशा मोटरसाइकिल से दब गई और हनीफ सड़क गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे को देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पहुंचे कोतवाल सुनील दुबे ने स्थिति पर नियंत्रण कर घटना की जानकारी करने में जुट गए। खबर लिखे जाने तक वन में बैठी सवारी ड्राइवर का कोई सुराग नहीं लग सका। पुलिस के मुताबिक वैन मालिक तस्लीम शाह निवासी अनवा पुवायां है। जानकारी जुटा जा रही है।