हरदोई29अक्टूबर24*जिलाधिकारी ने स्वयं अपने हाथों से की क्राप कटिगं
हरदोई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आज विकास खण्ड सुरसा के ग्राम भदैचा मे धान की फसल की क्राप कटिगं के कार्य को देखा, तथा ग्राम पंचायत की गाटा संख्या 254 के 10 मीटर सम्बाहु त्रिभुज मे फसल की कटाई की गयी। ताकि धान की फसल के उत्पादन व उत्पादकता का आंकलन किया जा सके। जिलाधिकारी ने स्वयं अपने हाथों से कुछ धान की कटाई की, जिसे उपस्थित किसान आश्चर्य चकित होकर देखते रहें। उन्होंने किसान मुलायम व बटाईदार हरिश्चन्द्र आदि किसानों से बात की तथा धान की खेती को लेकर उनके अनुभव को जाना। पूरे निर्धारित क्षेत्र की कटाई के उपरान्त धान की फसल का आंकलन 70 कुन्तल प्रति हेक्टेअर किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार सचिन्द्र शुक्ला, अपर साख्यिकी अधिकारी अभय वर्मा तथा सम्बन्धित राजस्व निरीक्षक व लेखपाल उपस्थित रहें।
More Stories
मथुरा19अक्टूबर25*54 वर्षो के बाद बाँके बिहारी जी का खोला गया खजाना, मिला खाली खाली।
औरैया19अक्टूबर25*फफूंद थानांतर्गत रतवा ग्राम निवासी 3 बालक 15अक्टूबर से लापता।
लखनऊ 19अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*