*ब्रेकिंग-
हरदोई28सितम्बर*बैंक मित्र को गोली मारकर लूट करने वाले बदमाशों से हरदोई पुलिस की हुई मुठभेड़,,
पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल,,
बीते सप्ताह सण्डीला थाना क्षेत्र में बैंक मित्र को पेट में गोली मारकर की गई थी लूट,,
बैंक मित्र ओमप्रकाश सिंह की लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान हो गई थी मौत,,
हरदोई के कछौना थाना क्षेत्र के गढ़ी कमालपुर सम्पर्क मार्ग पर लूट कांड के 02 बदमाशों की पुलिस से हुई मुठभेड़,,
लूट कराने के मुखबिर को पैसा देने आए बदमाशों से हुई पुलिस की मुठभेड़,,
मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने की पुलिस पर फायरिंग पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाशों के पैर में लगी गोली,,
पकड़े गए दोनों बदमाश जनपद सीतापुर के सन्तोष तिवारी पुत्र रमेश तिवारी निवासी हीरापुर थाना मछरेहटा व कल्लू पुत्र शब्बीर निवासी बकैया थाना सकरन के हैं निवासी,,
बदमाशों के पास से लूट के रुपये बाइक व दो तमंचा बरामद,,
पुलिस की पूछताछ में बदमाशों ने बताए घटना में शामिल कुछ और लोगों के नाम,,
घायल दोनों बदमाशों का हरदोई के मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज।
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें