हरदोई28मार्च25*पुलिस ने फ्री में बांटे हेलमेट, साथ में भी कड़ी चेतावनी ,पकड़े गए तो होगा चालान
पिहानी कस्बे में गोपामऊ विधायक श्याम प्रकाश , कोतवाल विद्यासागर पाल ने निशुल्क हेलमेट वितरण किया।बिना हेलमेट चल रहे बाइक सवारों के आए दिन सड़क हादसों के बाद पुलिस विभाग सक्रिय हो गया है। अब चालान कटने का काम तेज है तो बिना हेलमेट वालों को मानसिक रूप से चोट पहुंचाने के लिए नि:शुल्क हेलमेट दिया जा रहा है। जिन्हें हेलमेट दिया गया उनकी पूरी डिटेल भी नोट की जा रही है ताकी अगली बार जब वह बिना हेलमेट पकड़ा जाए तो उस पर डबल जुर्माना लगेगा।
महिला से कहा- अरे आप भी लगा लीजिए
इसी कडी में एक बाइक सवार दोनों लोगों को हेलमेट पहनना अनिवार्य है और इसे लागू करने की कोशिश की गई। इसी दौरान उधर से बाइक पर एक जोड़ा गुजरा।
बाइक सवार ने तो हेलमेट लगाया था लेकिन पीछे बैठी महिला ने नहीं लगाया। कोतवाल विद्यासागर पाल ने उस महिला से गुजारिश की कि आप भी हेलमेट लगा लीजिए। पहले तो उसने मना किया फिर हेलमेट पहनकर आगे निकली। यह हेलमेट नि:शुल्क दिए गए

More Stories
जम्मू कश्मीर 05सितम्बर 25*साथी कामला देवी राजपूत नेशनल डेमोक्रेटिक पीपुल्स फ्रंट (NDPF) की नेतृी के साथ एकजुटता का बयान
अखनऊ 05सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 8 बजे की बड़ी खबरें……………….
*नई दिल्ली 5 दिसंबर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शुक्रवार सुबह तक के मुख्य समाचार..!*