हरदोई28नवम्बर2022*पिहानी कोतवाली में नहीं थम रही चोरी की घटनाएं ,
आमजन में आक्रोश,लगातार हो रही चोरियों से थर्राया कोतवाली क्षेत्र
कोतवाली क्षेत्र के सहादत नगर गांव 2 दिन मे दूसरी चोरी, सेध लगाकर लाखों का माल चोरों ने किया पार
एडिशनल एसपी दुर्गेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी शिल्पा कुमारी ने पिहानी पुलिस को शीघ्र खुलासे के लिए कड़े निर्देश कहा कि चोरों को गिरफ्तार कर शीघ्र भेजें जेल
पिहानी में लगातार चोरी की घटनाओं से दहशत में ग्रामीण
थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों व दुकानदारों के साथ आम लोग पूरी तरह आतंकित हैं। उन्हें हर समय डर लगा रहता है कि कब किसकी दुकान और घरों में चोरी की घटनाएं हो जाए। चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस के लापरवाही रवैये से दुकानदारों में आक्रोश बना हुआ है। इनमें स्थानीय पुलिस प्रशासन के प्रति व्यापक अंसतोष कायम हो गया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस ने मिलकर शीघ्र ही चोरी की घटनाओं रोक लगाने और चोर गिरोहों पर नकेल कसने के लिए त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है।
पिछले 2 दिनों के अंदर दो गांवों मे चोरों ने सेंध लगाकर माल पार किया। क्षेत्र कुंवरपुर बघेला के शिड़ियापुर मे मान सिंह के घर पर सेंध लगाकर नगदी, मोबाइल व लाखों के जेवर चोरी हो गए थे जिसका पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया था। सीओ शिल्पा कुमारी ने मौके का पर जाकर घटना की बिंदुवार जांच की थी। पिहानी पुलिस अभी इस चोरी का खुलासा भी न कर पाई थी कि सहादत नगर में शनिवार व रविवार की रात सेंध लगाकर लाखों के जेवर पार कर दिए। चोरों ने मकान के पिछले हिस्से में दीवार में सेंध काटकर नगदी , जेवर , बर्तन सहित लाखो का सामान चोरी कर लिया।
पिहानी कोतवाली में देवेंद्र पुत्र बेचेलाल ने दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि वह परिवार सहित अपने घर मे सो रहा था , रात में चोरों ने मकान में सेंध काटकर उसके घर मे रखा नगद 70 हजार रुपये व जेवर कमर विक्षुआ , 2 जोड़ी पायल , कुंडल , टॉप्स , हार के साथ पीतल के गगरा , थाल , लोटा व कपड़े चोरी कर लिए। पुलिस ने प्रार्थना पत्र लेकर जांच कर कार्यवाही की बात कही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि चोरी की इन सभी घटनाओं की सूचना थाने पर दी गई, लेकिन अभी तक कोई ठोस परिणाम सामने नही आया। ना तो कोई चोर पकड़े गए और ना ही चेारी गए सामानों का काई सुराग ही मिल सका है। इस बीच यहां चोरी की घटनाएं थमने का नाम नही ले रहा है।
दूसरी तरफ अतिरिक्त कोतवाल पी पी सिंह रात्रि गश्त बढ़ा दी है। उनका दावा है कि चोरों को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा
More Stories
किश्तवाड़14अगस्त25*जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में धराली जैसी आपदा, बादल फटने से 12 की मौत की आशंका..!*
लखनऊ14अगस्त25*समाजवादी पार्टी ने विधायक पूजा पाल को पार्टी से निष्कासित कर दिया है..!*
लखनऊ14अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर लखनऊ की कुछ महत्वपूर्ण खबरें