*BIG BREAKING NEWS*
हरदोई27अगस्त2023*राभा फीडर संविदा कर्मी रचित अवस्थी लाइन मैन बना लुटेरा।
हरदोई से सौरभ गुप्ता की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक।
जनपद हरदोई के पावर हाउस शाहबाद XEN विनोद कुमार की मेहरबानी का नतीजा। राभा फीडर संविदा कर्मी रचित अवस्थी लाइन मैन बना लुटेरा। पीड़ित 04जनों ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर कोतवाली पिहानी में जाकर आज दी अलग-अलग तहरीर। तहरीर में दर्शाए आरोपःलाइन मैन रचित अवस्थी ने 03 व्यक्तियों से ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए रुपए लेकर की लाखों की धन उगाही और ग्राम सभा सहिजना से एक वर्ष पूर्व ट्रान्सफार्मर बदलने के लिए खोलकर ले गया ट्रान्सफार्मर आज तक वापस नहीं लगाया। ट्रान्सफार्मर गायब करने का है बड़ा मामला।पूर्व में की गई कई बार शिकायत मगर रसूखदार और XEN विनोद कुमार पावर हाउस शाहबाद डाल रहे शिकायत पर पानी।जनपद हरदोई की विद्युत उपकेन्द्र राभा में तैनात संविदाकर्मी रचित अवस्थी अंतर्गत कोतवाली पिहानी का मामला।
More Stories
लखीमपुर खीरी28सितम्बर25*एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने नौरंगाबाद वृद्धा आश्रम का औचक निरीक्षण किया
बाँदा28सितम्बर25*अलोना पंप कैनाल परियोजना के पुनरुद्धार का मंत्री ने किया लोकार्पण, किसानों को किया समर्पित
अनूपपुर28सितम्बर25*पत्रकारों के आग्रह पर सांसद द्वारा किए गए फोन का रेलवे बोर्ड ने लिया संज्ञान।