हरदोई25फरवरी24*पोस्टमार्टम हाउस में तैनात डॉक्टर के साथ सिपाही ने की मारपीट
हरदोई से सौरभ गुप्ता की रिपोर्ट यूपीआजतक
हरदोई मे सिपाही ने की मारपीट पोस्टमार्टम हाउस में तैनात डा0 पियूष गुप्ता का कहना है की पीएम रिपोर्ट देने मे देरी हो जाने पर सिपाही ने डॉक्टर से मारपीट की डाक्टर पियूष गुप्ता पोस्टमार्टम हाउस हाउस में अपनी ड्यूटी पर तैनात थे उसी दौरान थाना हरिपालपुर के आरक्षी गगन सिंह द्वारा मृतक शरीर पोस्टमार्टम के लिए लाया गया और उसके द्वारा मेरे ऊपर समय काल 5:50 pm मिनट 3 pm रिपोर्ट देने के अपरांत देरी के कारण को लेकर बात विवाद शुरू कर दिया एवं आक्रोश मे आकर मारपीट शुरू कर दी अंत में उसने हमें देख लेने जान से मार लेने की धमकी देते हुए वहा से चला गया
More Stories
वाराणसी26दिसम्बर24*आठ साल की बच्ची के हत्यारोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा,
कौशांबी26दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें
कौशांबी26दिसम्बर24*कौशाम्बी का पहला सीएनजी पेट्रोल पंप बना मदर सी एन जी गैस पेट्रोल पंप*