हरदोई25दिसम्बर24*संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत, पत्नी ने लगाया लात घूसों से पीटकर हत्या का आरोप
हरदोई
पिहानी कोतवाली क्षेत्र के माझिया संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत हो गई। पत्नी व भाई ने पडाेसी दो लोगों पर लात घूसो से पीटकर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। वही कुछ ग्रामीणों ने बताया कि कि मृतक युवक शटरिंग से घायल था। इलाज चल रहा था ।तभी मृत्यु हुई है। मौके पर पहुंचे निरीक्षक संजय त्यागी ने शव का पहुंचनामा भर पोस्टमार्टम लिए भिजवा दिया है। निरीक्षक ने कहा कि जांच रिपोर्ट आ जाने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
मझिया गांव निवासी चैतू पुत्र बाबू की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतक की पत्नी सविता व भाई बहादर ने आरोप लगाया कि गांव के ही पिंटू सिंह पुत्र बृजेंद्र सिंह व बंगाली पुत्र रामपाल सिंह मंगलवार की सुबह किसी झगड़े की गवाही के लिए घर से ले गए। गोपामऊ चुंगी पर मृतक चैतू के गबाही न देने पर पिंटू सिंह व बंगाली ने लात घूसो से मारा पीटा। परिजनों ने आरोप लगाया कि दोनों ने घायल अवस्था में चैतू को घर छोड़ दिया। मंगलवार शाम 5:00 बजे चैतू की मृत्यु हो गई। गांव के कुछ लोगों ने दबी जुबान से बताया कि मृतक गांव में सटीरिग संचालक सीताराम के यहां काम कर रहा था। शटरिंग लगाते समय मृतक घायल हो गया था। इसी कारण उसकी मृत्यु हुई है। शटरिंग मलिक सीताराम ने कहा कि लगभग 20 दिनों से यह लोग मेरे यहां मजदूरी नहीं कर रहे थे। घटना की हकीकत क्या है। यह जांच के बाद ही पता चलेगा । फिलहाल पिहानी पुलिस घटना के बिंदु बार जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई पुलिस करेगी।
वर्जन
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारण का पता चलेगा। जांच की जा रही है। संतोष कुमार सिंह , सीओ हरियावा
More Stories
लखनऊ11मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कुछ महत्वपूर्ण खबरें
सीतापुर11मार्च25*सीतापुर में दिन दहाड़े गोली मारकर पत्रकार राघवेंद्र की हत्या।
मिर्जापुर:11 मार्च 25 *वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया।