हरदोई24फरवरी*हरदोई में बड़ा हादसा: आग लगने से 86 घर राख, कई मवेशी जिन्दा जले*
*बिलग्राम के कटरी बिछुइया गांव में हुआ हैरान करने वाला हादसा*
*डीएम और एसपी पहुचे मौके पर, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डाला डेरा*
हरदोई। दिन-भर की थकान से चूर गांव वाले अपने-अपने घरों में थकान दूर कर रहे थे, इसी बीच अचानक भड़की आग की चिंगारी ने एक-एक कर तकरीबन 86 घरों को अपनी ज़द में ले लिया।आग की ऊंची-ऊंची लपटें देख कर हर तरफ कोहराम मच गया।खबर लिखे जाने से पहले तक दमकल कर्मियों की टीमें आग पर काबू करने के लिए जुटी रही, लेकिन घंटों की उनकी मशक्कत से कोई हल नहीं निकल सका था। हादसे में कई मवेशी भी ज़िदा जल कर मर गए,लगभग 50 से 60 लाख तक का नुक़सान होने की बात कही जा रही है।
बताया गया है कि गुरुवार की शाम को गंगा की तलहटी में बसे कटरी बिछुइया गांव के एक छोर पर बने घर में अचानक आग लग गई। कोई कुछ समझ पाता, इससे पहले उस आग ने एक-एक कर तकरीबन 86 घरों को अपनी चपेट में ले लिया। जो-जो आग की चपेट में आया था,वह अपनी जान पर खेल कर अपनी घर-गृहस्थी को बचाने की कोशिश में जुट गया।हर तरफ कोहराम मचा हुआ था। वही इसका पता होते ही सीओ बिलग्राम सत्येन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार ज्योति वर्मा व एसएचओ फूल सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही दमकल कर्मियों की टीम आग पर काबू पाने के लिए जुट गई। इस हादसे में कई मवेशियों के मरने की बात कही गई है।बताया गया है घंटों की मशक्कत के बाद भी आग पर काबू पाया नही जा सका था। इस हादसे में 50 से 60 लाख रुपये का नुक़सान होना बताया जा रहा है। राजस्व महकमें की टीम के मुताबिक नुकसान की रकम का दायरा और भी बढ़ सकता है।
*स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संभाला मोर्चा*
हरदोई। आग की सूचना मिलते ही बिलग्राम सीएचसी इन्चार्ज डॉ राजेन्द्र कुमार अपनी टीम के साथ सतर्क हो गए। मौके पर पहुचकर आग से झुलसे लोगो का इलाज शुरू किया। एक की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया। रात साढ़े ग्यारह बजे तक स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में ही उपचार करती नजर आई। मौके पर पहुचे डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने स्वास्थ्य विभाग की टीम की सराहना की। डीएम ने सीएचसी इन्चार्ज की प्रसंशा भी की

More Stories
लखीमपुर खीरी28अक्टूबर25*मतदाता सूची का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण शुरू
कानपुर देहात28अक्टूबर25*पीएम यसस्वी छात्रवृत्ति योजना हेतु आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई —
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ग्राम पंचायत सरियापुर में मिशन शक्ति अंतर्गत ग्राम चौपाल का हुआ आयोजन*