हरदोई21सितम्बर24*दंपति के साथ हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा
हरदोई। टड़ियावा थानाक्षेत्र के गढ़ी गांव के पास बीते शनिवार को हरियावां थानाक्षेत्र के ओदरा जा रहे पति पत्नी के साथ बाइक सवार लोगों ने तमंचे के बल पर लूटपाट की थी, जिसका शनिवार को थाना पुलिस व एसओजी टीम ने खुलासा किया है। प्रेस नोट के अनुसार पुलिस ने बताया वादी अंबेडकर निवासी ग्राम बजानीपुरवा मजरा फर्दापुर कोतवाली शहर द्वारा थाना पर तहरीर दी गयी थी कि वह मोटरसाइकिल से अपनी पत्नी के साथ अपनी ससुराल ग्राम ओदरा थाना हरियावां जा रहे थे जहां रास्ते में लिलवल रोड पर गढी मोड़ पुलिया के निकट एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्तियों द्वारा रोककर डरा-धमकाकर उनके पास से करीब 15,000 रुपए, एक मोबाइल व इनकी पत्नी द्वारा पहने गए आभूषण छीनकर फरार हो गए।
सूचना पर उच्चाधिकारीगण द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु टीम गठित कर जल्द अनावरण के लिए दिशा-निर्देश दिए गए थे। जिसमें स्वाट सर्विलांस व थाना टडियावां पुलिस की संयुक्त टीम को लगाया गया इसी क्रम में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि उपरोक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त इटौली तिराहे की तरफ आ रहे है। इस सूचना पर स्वाट सर्विलांस व थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घेराबंदी कर उनको रोकने का प्रयास किया गया। जिस दौरान भागने के प्रयास में मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गयी।
पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सुलेमान पुत्र अली मोहम्मद निवासी ग्राम भक्तबन पुरवा मजरा लेहना थाना पिहानी, व अन्सार पुत्र वाले निवासी ग्राम मुजहा थाना मझिला, सहीम पुत्र रियासत निवासी ग्राम उजागर थाना पिहानी, हरदोई को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम को देखकर भागने के प्रयास के दौरान मोटरसाइकिल गिरने के कारण अभियुक्त सुलेमान व अन्सार घायल हो गए। अभियुक्तों के कब्जे से लूट का सामान, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व अवैध शस्त्र तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
More Stories
मथुरा 7 जुलाई 25*थाना माँट पुलिस द्वारा एक नफर वाँछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।
उत्तर प्रदेश 07जुलाई25*में इस्लामिक साजिश का भंडाफोड़*
लखनऊ07जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*