हरदोई21जनवरी*मास्क न पहनने वालों के खिलाफ पुलिस हुई सख्त…
*पिहानी*
कोविड की तीसरी लहर के बीच संक्रमण के बढ़ने के कारण अब पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है। बिना मास्क आने वाले लोगों के चालान काट शुरू हो गए । नाइट कर्फ्यू के दौरान कस्बे चौकी पर कोतवाल दिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में कस्बा इंचार्ज धर्मेंद्र विश्नोई के साथ भारी पुलिस बल ने वाहनों की चेकिंग ,संदिग्ध व्यक्ति व मास्क न लगाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। कस्बा इंचार्ज धर्मेंद्र विश्नोई ने बिना मास्क के 4500 व चालान जुर्माना 1500 रुपए लिया गया।
चुनाव को देख पुलिस ने छेड़ा वाहन चेकिंग अभियान
विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस चौकन्नी हो गयी है। पुलिस अधीक्षक हरदोई के निर्देशन में बृहस्पतिवार रात को कस्बा चौकी पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस ने दुपहिया और चार पहिया वाहनों पर विशेष नजर रखी। चार पहिया वाहनों की जहां डिग्गी खुलवाकर चेक की गयी तो वहीं बाइक पर सवार लोगों की तलाशी ली गयी । अचानक लगे चेकिंग अभियान से खासा हड़कंप मच गया। शहर में प्रमुख प्वाइंटों पर चेकिंग होता देख कई बाइक सवार रास्ता बदलकर निकलने को मजबूर हुए। कोतवाल दिलेश कुमार पुलिस
More Stories
लखनऊ17अगस्त25*‘पिता की बदौलत नहीं, माफिया से लड़कर बनी विधायक’, पूजा पाल ने रागिनी सोनकर पर किया पलटवार*
उत्तर प्रदेश 17अगस्त25*के फर्रुखाबाद जिला में गंगा नदी में गंभीर बाढ़ की स्थिति है, गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
अयोध्या17अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या कीकुछ महत्वपूर्ण खबरे…