हरदोई19अगस्त24*पति ने काटी पत्नी की नाक।
रक्षाबंधन पर मायके जाना चाहती थी, मना करने पर दोनों में हुआ था विवाद।
हरदोई से कँचन गुप्ता की रिपोर्ट यूपीआजतक
हरदोई में पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद पति ने अपनी पत्नी की नाक काट दी। गंभीर हालत में युवती को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। यहां गंभीर हालत देखते हुए लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। मायके जाने को लेकर पति और पत्नी के बीच विवाद हुआ था। सोमवार को रक्षाबंधन को लेकर युवती अपने भाई को राखी बांधने जाना चाहती थी। पति ने मना कर दिया था। इसी बात पर दोनों में विवाद हुआ।मामला कोतवाली देहात के बनियानी पुरवा का है।
गांव निवासी राहुल का अपनी पत्नी अनीता के साथ वाद विवाद हो गया। बात बढ़ते बढ़ते इतनी बढ़ गई कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया। दरअसल अनीता चाहती थी कि सोमवार को रक्षाबंधन का पर्व है, ऐसे में वह अपने भाई को राखी बांधने के लिए अपने मायके बेहटागोकुल जाए, लेकिन राहुल ऐसा नहीं चाहता था। लिहाजा दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ।
इस बीच राहुल ने अपनी पत्नी अनीता की नाक काट ली। देखते ही देखते वह खून से लथपथ हो गई। चीख पुकार सुनकर उसके देवर ने 25 वर्षीय अनीता को गंभीर हालत में हरदोई के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसको लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।
सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि अभी कोई प्रार्थना पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। प्रार्थना पत्र मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*
लखीमपुर खीरी14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखीमपुर खीरी की प्रमुख खबरें –
अयोध्या14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मथुरा की कुछ बहुत महत्वपूर्ण खबरें