August 12, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

हरदोई17अक्टूबर23*दैनिक जागरण बाल संवादः बच्चों से बोले डीएम- जिंदगी में अंक से ज्यादा कोशिश रखती है मायने

हरदोई17अक्टूबर23*दैनिक जागरण बाल संवादः बच्चों से बोले डीएम- जिंदगी में अंक से ज्यादा कोशिश रखती है मायने

हरदोई17अक्टूबर23*दैनिक जागरण बाल संवादः बच्चों से बोले डीएम- जिंदगी में अंक से ज्यादा कोशिश रखती है मायने

मुख्य अतिथि जिलाधिकारी एमपी सिंह ने आवासीय कस्तूरबा विद्यालय के स्टाफ व बच्चों के कार्यक्रमों की भूरि भूरि प्रशंसा की

दैनिक जागरण बाल संवाद कार्यक्रम के तहत पिहानी के कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय के बच्चों को हरदोई के जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह से रूबरू होने का मौका मिला। इस दौरान उन्होंने सवालों के जवाब पाकर अपनी जिज्ञासा शांत की। मुख्य अतिथि जिला अधिकारी ने फ्री सिलाई योजना,मातृ वंदना योजना, कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना समेत कई योजनाओं के संबंध में छात्राओं को अवगत कराया।

दैनिक जागरण बाल संवाद कार्यक्रम में बच्चों के मन से उपजे मासूम सवालों ने डीएम मंगला प्रसाद की भी खूब ‘परीक्षा’ ली। सवाल-दर-सवाल डीएम ने बच्चों की हर जिज्ञासा का जवाब दिया। अंत में डीएम को भी कहना पड़ा- ‘ऐसे तीक्ष्ण सवालों की उम्मीद तो हमने भी नहीं की थी। पिहानी के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के बच्चों ने जिला अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह , बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप , खंड शिक्षा अधिकारी पिहानी रतनलाल, अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर जितेंद्र श्रीवास्तव, वन रेंज अधिकारी नीलम मौर्य, पशु चिकित्सा अधिकारी पिहानी, कोतवाल सुनील दत्त कौल को छात्राओं ने गुड मॉर्निंग बोलकर मिशन शक्ति के कार्यक्रम में स्वागत किया। कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय की वार्डन गरिमा वाजपेई ने मुख्य अतिथि जिला अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट करके किया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी एमपी सिंह ने दीप प्रजलान के साथ किया। विद्यालय की छात्रा नेहा, मुस्कान, नैंसी ,शीतल ,प्रियांशी, खुशबू ,रागनी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत बाल विवाह पर नाटक अत्यंत सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालक अनुदेशक सत्येंद्र यादव ने किया। विद्यालय की प्रियांशी शर्मा ने पड़ोसियों के परेशान होने की , अंशिका ने राष्ट्रपति बनने की ,मोहिनी ने जिलाधिकारी बनने ,पूनम ने आजकल के लोग सुसाइड कर रहे हैं ,
शीतल देवी, नैंसी तिवारी ,मुस्कान शुक्ला ने जिला अधिकारी मंगला प्रसाद से कई सवाल पूछे। मुख्य सवालों में छात्राओं के जीवन में आने वाली समस्याएं ,धन का अभाव व बाल विवाह था। छात्राओं का कहना था कि स्कूल पढ़ने आने जाने में, माता-पिता का पढ़ाई में सहयोग न करने , बालिक होने से पहले ही शादी करने के बाद जिलाधिकारी मंगला प्रसाद से कहीं। जिलाधिकारी ने भी बड़ी बेबाकी से बच्चों के जवाब दिए।

Taza Khabar