July 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

हरदोई16फरवरी24*हरदोई में सर्विलांस टीम ने सौंपें 10.60 लाख के 50 मोबाइल फोन, लोगों ने जताई खुशी*

हरदोई16फरवरी24*हरदोई में सर्विलांस टीम ने सौंपें 10.60 लाख के 50 मोबाइल फोन, लोगों ने जताई खुशी*

हरदोई16फरवरी24*हरदोई में सर्विलांस टीम ने सौंपें 10.60 लाख के 50 मोबाइल फोन, लोगों ने जताई खुशी*

*हरदोई* एसपी केशव चन्द्र गोस्वामी की गाइडलाइन पर चल रही सर्विलांस टीम ने गुम होने वाले 50 मोबाइल फोन बरामद कर उन्हे उनके मालिकों को सौंपा। मोबाइल पाते ही गुम हो चुके चेहरों पर खुशी दौड़ पड़ी। बरामद होने वाले मोबाइल 10 लाख 60 हज़ार 94 रुपये कीमत के बताए गए हैं। गुरुवार को एसपी गोस्वामी की मौजूदगी में पुलिस लाइन के सभागार में मोबाइल सौंपें गए।

इस मामले में एसपी ने बताया कि ज़िले के कई थाना-कोतवाली से गुम होने वाले मोबाइल फोन को सर्विलांस टीम ने कड़ी मेहनत करने के बाद उन्हें बरामद कर लिया। बरामद किए गए 50 मोबाइल फोन की कीमत 10 लाख 60 हज़ार 94 रुपये है। उन्होंने बताया की मोबाइल फोन बरामद करने के बाद उनके मालिकों को पुलिस लाइन सभागार में बुला कर उन्हें सौंप दिए गए। इस दौरान गुम हो चुके मोबाइल फोन के मालिकों के गुम चेहरों पर खुशी दौड़ गई।

एक नज़र में सर्विलांस टीम
एसपी गोस्वामी ने बताया कि मोबाइल बरामद करने में टीम के प्रभारी आशीष सिंह के साथ कांस्टेबिल ओमवीर सिंह, प्रदीप कुमार और अंकुर कुमार शामिल रहे। एसपी ने पूरी टीम की सराहना की है।

इन्हें सौंपें गए मोबाइल
एसपी ने बताया की भिखारी,नागेन्द्र,जितेंद्र कुमार,संजीव कुमार,तेजपाल,सतपाल शर्मा, बाबूलाल,अंकुल सिंह,आनंद कुमार शुक्ला,प्रियंका वर्मा,मोहम्मद यूनुस खान,मोहम्मद नफीस, आलोक सिंह, अवनीश,सुमित कुमार,कौशल किशोर, अनुज कुमार,सुंदरलाल, हरिनाम अवस्थी,आनंद कुमार,राहुल, गुलज़ार, नरेंद्र,अंकित कुमार,शिखा पाल, कुलदीप राय,मंजेश,अरुण, मदन दीक्षित,विनय सिंह, सुशील कुमार, लखन सिंह,मनोज कुमार,अमित कुमार,शैलेंद्र,प्रदीप कुमार,सुनील कुमार,विमल तिवारी,जोगेंद्र कुमार, धनीराम,अरविंद कुमार,शिवानी, अनिल प्रिंस गगन सिंह अब्दुल अली संदीप,कुलदीप पाठक, सोनू कुमार, गुरदेव सिंह, शोभित अस्थाना व अंकित मिश्रा के मोबाइल फोन उन्हें सौंपें गए

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.