हरदोई16जून25*स्वच्छता के लिए युवा पहलः नित्या दीक्षित ने बनाया हाथों से डस्टबिन,
हरदोई से मोहित कुमार गुप्ता यूपीआजतक ✍️
राष्ट्रीय सेविका समिति की स्वयंसेविका नित्या दीक्षित ने पर्यावरण संरक्षण की अनूठी पहल की है। उन्होंने धोबिया आश्रम परिसर में डिस्पोजल कचरे के लिए खास डस्टबिन बनाया है।
नित्या ने यह डस्टबिन गत्ते से स्वयं तैयार किया है। इसका उद्देश्य है कि दुकानदारों के ग्राहक डिस्पोजल का उपयोग करने के बाद कचरा इस डस्टबिन में ही डालें। यह पहल स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति जागरूकता का एक सराहनीय प्रयास है।
नित्या की यह पहल समाज के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण है। उनकी इस सामाजिक सेवा से प्रेरित होकर और लोग भी स्वच्छता अभियान में योगदान कर सकते हैं। राष्ट्रीय सेविका समिति की स्वयंसेविका के रूप में वह समाज कल्याण के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं।
More Stories
अयोध्या19अक्टूबर25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन -दीपोत्सव 2025 की पूरे प्रदेश वासियों को हृदय से बधाई
बांदा19अक्टूबर25*नगर पालिका के भ्रष्टाचार और प्रशासन की अनदेखी पर शालिनी पटेल का तीखा हमला
मथुरा 19 अक्टूबर *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले के सभी थानों अंतर्गत महिलाओं और बच्चियों को किया गया जागरूक*