हरदोई15जून25*अंदा इब्राहिमपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू: ब्लॉक प्रमुख कुशी बाजपेई ने किया उद्घाटन, जिला पंचायत सदस्य समेत कई जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
हरदोई से मोहित कुमार गुप्ता यूपीआजतक ✍️
पिहानी ब्लॉक के ग्राम अंदा इब्राहिमपुर में आज क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। ब्लॉक प्रमुख कुशी बाजपेई ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में कई स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की। इनमें जिला पंचायत सदस्य सोनू भारती, ग्राम प्रधान रमाकांत सक्सेना और क्षेत्र पंचायत सदस्य सावित्री देवी प्रमुख रहे। बहादुरनगर के नगर प्रधान संजय और देवमलपुर के प्रधान साजिद भी मौजूद रहे।
इसके अलावा अनमोल, मोनू मिश्रा, अजय दीक्षित, कृष्णपाल और पप्पू सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
More Stories
*दिल्ली07अगस्त25 – नेता विपक्ष राहुल गांधी की प्रेसवार्ता*
केरल07अगस्त25*खराब सड़कों के लिए जनता से टोल नहीं वसूला जा सकता केरल हाईकोर्ट ने टोल वसूली पर लगाई रोक
लखनऊ07अगस्त25*उप्र सरकार की कैबिनेट में 19 अहम प्रस्तावों पर चर्चा के साथ ही दो सप्लीमेंटरी प्रस्तावों पर हुई चर्चा