हरदोई13दिसम्बर24*फेरों से पहले दूल्हे को अपनी प्रेमिका की याद आ गई, जिससे शादी का माहौल तनाव में बदल गया
हरदोई :फेरों से पहले दूल्हे को अपनी प्रेमिका की याद आ गई, जिससे शादी का माहौल तनाव में बदल गया। घटना माधौगंज की है, जहां उन्नाव के बांगरमऊ से आई बारात में जयमाल के बाद दूल्हे ने शादी से इंकार कर दिया। दूल्हे के इस फैसले से दुल्हन और उसके परिवार के होश उड़ गए। शादी पर खर्च किए गए 9 लाख रुपये दुल्हन के परिवार को लौटाए गए। मामला थाने तक पहुंचा, लेकिन दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से विवाद को सुलझा लिया और कोई कार्रवाई नहीं की गई।
फ़ोटो में दिख रहा युवक दूल्हा है

More Stories
मथुरा 19 जनवरी 26*पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण पशु कटान करते हुए किया गिरफ्तार। ..
कोतवाली 19 जनवरी 26 * नगला प्रेमी में 4 लोगो के मर्डर से मचा हड़कम। ..
कानपुर 19 जनवरी 26 * मोबाइल मिलते ही लोगों के खिल उठे चेहरे। …