हरदोई13अक्टूबर24*किराने के गोदाम में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग, दमकल की चार गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं, लाखों का नुकसान*
पिहानी (हरदोई)
विशेष संवाददाता – अनिल गुप्ता यूपीआजतक
*आग से धधकती रही, पानी के लिए जूझता रहा अग्निशमन दल*
*दमकल की चारों गाड़ियों के मोटर खराब*
* कोतवाल पिहानी सुनील दुबे के कहने पर बाबा मैरिज हाल के संस्थापक जोगराज सिंह बने सहारा*
कस्बा पिहानी के मोहल्ला अंबेडकर नगर में एचडीएफसी बैंक के पीछे, निकट पावर हाउस स्थित, व्यवसायी राजकिशोर सिंह के गोदाम में कल शाम शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग से लाखों का नुकसान हुआ। शाम को लगी आग ने भयानक रूप ले लिया। आनंन फानन में दमकल की गाड़ियां व पिहानी कोतवाल सुनील दुबे ,कस्बा इंचार्ज राजीव मय फोर्स के मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। गोदाम में गत्ते के साथ ही भारी मात्रा में ज्वलनशील जैसे बिस्कुट चिप्स मार्टिन आदि रखे गए थे। इस कारण आग और तेज धधक रही थी।
सूचना पर फायर ब्रिगेड के चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गई। शनिवार की शाम 6 करीब बजे लोगों ने धुआं उठता देखा तो हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भारी भीड़ जुट गई। लोगों ने खुद से ही आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। दमकल कर्मियों व पुलिस बल ले लगभग 6 घंटे बाद आज पर काबू पाया। गोदाम में आग इस कदर लगी की सब कुछ जलकर राख हो गया।
__________
*दमकल की चार गाड़ियों के पानी भरने के मोटर खराब, जोगराज सिंह ने पेश की मानवता की मिसाल*
__________
किराने की गोदाम में लगी भीषण आग में दमकल की गाड़ियों में मोटर खराब होने के कारण पानी भरने की समस्या उत्पन्न हुई। पिहानी कोतवाल सुनील कुमार दुबे ने तत्परता दिखाते हुए बाबा मैरिज हाल के संस्थापक जोगराज सिंह को दमकल की गाड़ियों में पानी भरवाने की बात कही। जोगराज सिंह ने अपनी टीम को तुरंत सक्रिय करते हुए तीन मोटरों से दमकल के चारों टैंकरों में तीन बार पानी भरवाया। तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। दमकल विभाग पर लोगों ने सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि यदि पिहानी में मोटर से टैंकर में पानी भरने की व्यवस्था न होती तो क्या होता। यूं पी आज तक रिपोर्टर अनिल गुप्ता
More Stories
लखनऊ 19अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*रविवार, 19 अक्टूबर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*
*आज का राशिफल*19 अक्टूबर 2025 , रविवार*