July 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

हरदोई12अप्रैल24*पुलिस का फिर आया मानवीय चेहरा सामने, आग में फंसी विकलांग दादी व पोती को बचाया

हरदोई12अप्रैल24*पुलिस का फिर आया मानवीय चेहरा सामने, आग में फंसी विकलांग दादी व पोती को बचाया

हरदोई12अप्रैल24*पुलिस का फिर आया मानवीय चेहरा सामने, आग में फंसी विकलांग दादी व पोती को बचाया

पीड़ित वृद्धा को नहीं मिला प्रधानमंत्री आवास ,झोपड़ी डालकर कर गुजर बसर कर रही थी, विकलांग वृद्धा

यूपी आजतक रिपोर्टर कंचन गुप्ता

हरदोई जिले के टड़ियावां कोतवाली के गोपामऊ चौकी पपर तैनात कांस्टेबल शुभम यादव व राजेश चौधरी ने अपनी जान जोखिम में डालकर दादी पोती को मौत के मुंह से निकला

एक छप्पर में आग लग जाने से गश्त कर रही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विकलांग दादी पोती को छप्पर से बाहर निकाला और ग्रामीणों की मदद से लगभग आधा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताते चले कि गोपामऊ चौकी के अंतर्गत कचनारी गांव में खातून पत्नी मुस्तफा उम्र 65 वर्ष व उसकी पोती फैयाज उम्र 2 वर्ष दोपहर को झोपड़ी में सो रहे थे। शुक्रवार लगभग दोपहर 2:00 अज्ञात कारणों से झोपड़ी में आग लग गई। घटना के समय कांस्टेबल शुभम यादव व राजेश चौधरी कचनारी गांव में गस्तकरने के लिए निकले थे। दोनों कांस्टेबल जैसे ही गांव में पहुंचे देखा की झोपड़ी में विकराल आपकी लपेटे उठ रही थी। अंदर से बचाव बचाव की आवाज आ रही थी। दोनों सिपाहियों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए झोपड़ी में घुस गए और दोनों दादी पोती को सुरक्षित कुशलता पूर्वक आग से बचा लिया। पुलिस के मुताबिक पीड़ित वृद्धा पैरों से विकलांग है। गृहस्थी का सामान और कुछ रुपए भी आग में जल गये।गांव वालों के मुताबिक वृद्धा को प्रधानमंत्री आवास भी नहीं मिला है। घटना के समय परिजन सीतापुर दवाई लेने गए थे और कुछ परिजन खेतों में काम कर रहे थे। पुलिस के इस सराहनीय कार्य की हर और प्रशंसा की जा रही है।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.