July 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

हरदोई12अगस्त23*''मेरी माटी-मेरा देश" ज्ञान योग पब्लिक स्कूल छात्र-छात्राओं ने भरे अमृत कलश,

हरदोई12अगस्त23*”मेरी माटी-मेरा देश” ज्ञान योग पब्लिक स्कूल छात्र-छात्राओं ने भरे अमृत कलश,

हरदोई12अगस्त23*”मेरी माटी-मेरा देश” ज्ञान योग पब्लिक स्कूल छात्र-छात्राओं ने भरे अमृत कलश,

इस बार देश ‘मेरी माटी, मेरा देश’ कैंपेन के साथ मनाया जा रहा आजादी का पर्व

पिहानी हरदोई

इस बार देश ‘मेरी माटी, मेरा देश’ कैंपेन के साथ आजादी का पर्व मनाया जा रहा है। इसी क्रम में पिहानी कस्बे के ज्ञान योग पब्लिक स्कूल के सोमेश,मंशा,साक्षी,प्रियंका ,कोमल,ज़ैद,आराध्य,प्रशांत समेत कई छात्र-छात्राओं ने अपने घर, खेत और तालाब के पास से मिट्टी लाकर कलश में रखी। विद्यालय के प्रधानाचार्य मधु मिश्रा ने बताया कि ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत 15 अगस्त तक कई कार्यक्रम विद्यालय में आयोजित किए जाएंगे।
ज्ञान योग पब्लिक स्कूल के अध्यापक सचिन गुप्ता ने बताया कि पिछले साल स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर जब ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की घोषणा की गई थी, तो पूरा देश इस अभियान को लेकर काफी उत्‍साहित था। लोगों ने बढ़-चढ़कर घर, ऑफिस और प्रतिष्‍ठानों में तिरंगा फहराया था। इस साल देश ‘मेरी माटी, मेरा देश’ कैंपेन के साथ आजादी का पर्व मनाया जा रहा है। ये अभियान हमारे देश के वीरों को सम्‍मान देने के लिए शुरु किया गया है। 9 अगस्‍त से इस अभियान की शुरुआत हो गई है। अभियान की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 जुलाई को ‘मन की बात’ के एपिसोड में की थी। इसके अंतर्गत छात्रों को हाथ में माटी लेकर प्रतिज्ञा दिलाई गई। इस प्रतिज्ञा के अंतर्गत छात्रों को अमृत काल के पांच प्रण, विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी के हर अंश से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता एवं नागरिकों में कर्तव्य की भावना का सूत्रपात करने संबंधी प्रण दिलवाए गए। इस प्रतिज्ञा का उद्देश्य अगली पीढ़ी को अपनी मिट्टी से जुड़ाव के प्रति जागरूक करना है। इस अवसर पर पल्लवी बाजपेई ,शैवी मिश्र , धीरज श्रीवास्तव समेत समस्त विद्यालय स्टाफ व छात्र-छात्राएं उपस्थिति रहे।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.