हरदोई11नवम्बर24*पिहानी*प्रधानों से क्षेत्रों में सीसीटीवी लगवाने की अपील
पुलिस प्रशासन ने प्रधानों व संभ्रांत नागरिकों के साथ रविवार को कोतवाली परिसर में बैठक आहूति की । प्रभारी निरीक्षक ट्रेनी सीओ प्रवीण कुमार यादव व अतिरिक्त कोतवाल संजय कुमार त्यागी ने ग्रामीण क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि इससे अपराधों और अपराधियों पर शिकंजा कसने में मद्द मिलेगी। इस मौके पर पुलिस अधिकारियों ने कस्बे में चल रहे रामलीला में रावण वध राजगद्दी व जूनियर हाई स्कूल में होने जा रहे हैं खाटू श्याम जागरण के संबंध में भी पदाधिकारी से बात की। अतिरिक्त कोतवाल संजय कुमार त्यागी ने विकास खंड अधिकारी से मोबाइल के माध्यम से सभी प्रधानों से कैमरे लगवाने में सहयोग की बात कही। पुलिस ने यह भी कहा कि अभी कुछ ही गांव में सीसीटीवी कैमरे लगा पाए हैं।
कानून व्यवस्था को चाक चौबंद करने तथा अपराध पर प्रभावी रोकथाम के लिए अब ग्राम पंचायतों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए पुलिस प्रधानों को जागरुक कर रही है। प्रधानों को कहा गया है कि वे गांवों में सीसीटीवी कैमरे लगवाएं। ऐसा करने से संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिल सकेगी और अराजकतत्वों में भय का माहौल बनेगा। अपराध की घटना होने पर पुलिस को इससे मदद भी मिलेगी।
सीओ प्रवीण कुमार यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी प्रधान गांवों में सीसीटीवी कैमरे लगवाकर पुलिस का सहयोग करें। इससे अपराधों को रोका जा सकेगा।कहा कि गांवों में चौराहों और प्रमुख स्थानों तथा शहर में सभी सभी प्रमुख मार्गों, स्थानों, चौराहों पर यदि सीसीटीवी कैमरा लग जाएंगे तो अपराधी और समाज विरोधी तत्वों पर सख्त निगाह रखी जा सकेगी।अपराधों पर भी नियंत्रण रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि गांव में भी व्यवसाय हो रहे हैं। इसके चलते वहां भी सीसी कैमरों की आवश्यकता है, जो लोग सक्षम है वह इसमें सहयोग करें। इस मौके पर रामलीला समिति के अध्यक्ष विनय गुप्ता ,भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव गुप्ता,सेठ अरुण गुप्ता, प्रधान संघ अध्यक्ष मेवाराम ,प्रधान हरिहरपुर, अवधेश सिंह ,खाटू श्याम समिति के रोहित गुप्ता ,सौरभ गुप्ता ,दीपक कटियार,धीरज गुप्ता, सागर पांडेय, पिंटू मिश्रा, हैरत पिहानी आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
अयोध्या01जुलाई25*दबंगों ने महिलाओं तथा बच्चों को बर्बरता पूर्वक पीटा, ढ़ाया कहर
रोहतास01जुलाई25*अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता सप्ताह* *01 जुलाई 2025 से 6 जुलाई 2025 तक*
जोधपुर01जुलाई25* विद्या वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिर से धमाकेदार तरीके से खुला! वापस आकर छात्र रोमांचित,