हरदोई11जून*राभा व मन्नपुरवा पावर हाउस अघोषित कटौती से पनप रहा है जन आक्रोश*
*हरदोई* विकास खंड पिहानी के ग्राम राभा पावर हाउस में मुश्किल से 10 घंटे भी नहीं मिल रही सप्लाई राभा पावर हाउस को सप्लाई जो मिल रही है वह राभा पावर हाउस से फीडर सहादत नगर व फोल्हा 1+1 घंटे रोस्टिंग से भेजी जा रही है इस हिसाब से दोनों की फिडरो पर 4 घंटे भी नहीं मिल रही सप्लाई लेकिन हमारे एसडीओ साहब को कोई फर्क नहीं पड़ता उनके लिए यह समस्या बहुत छोटी है यह समस्या को लगभग 1 साल हो चुका है फिर भी एसडीओ साहब मौन हैं अब तक कोई लिखित कार्रवाई नहीं हुई उनकी तरफ से इस ओवरलोड कटौती की समस्या झेल रहे लगभग सैकड़ों गांव जिनमें से पंडरवा किला कोटरा देहलिया सहादत नगर बहादुर नगर रजुआ पुर बूड़ागांव आदि एक 1 फीडर की लंबाई लगभग 20 से 30 किलोमीटर है ज्यादा लंबाई के कारण हर रोज फाल्ट में रहती हैं 11केवी लाइन फिर भी एसडीओ साहब मौन राभा पावर हाउस के पास सिर्फ एक 33kv है राभा टू हरियावा राभा पावर हाउस से सटे कस्बा पिहानी के पावर हाउस में 2, 33kv हैं मन्ना पुरवा पिहानी 1 इटौली टू पिहानी लगभग 236 गांव की जनता की मांग है इतौली 33केवी पिहानी बयां राभा पावर हाउस से जोड़ी जाए इस मांग को लेकर कई बार किसानों ने भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक के बैनर तले ज्ञापन भी दिया लेकिन एसडीओ साहब के चलते कोई कार्यवाही नहीं हुई
More Stories
लखनऊ31अगस्त25*प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों के लिए लिखी पुस्तक *”इंडियन पॉलिटी”* का राजधानी में विमोचन.
पूर्णिया बिहार31अगस्त25* प्रधानमंत्री के संभावित भ्रमण के मद्देनजर डीएम ,एसपी की पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक
पूर्णिया बिहार31अगस्त25*रियल एस्टेट की दुनिया में सीमांचल को नई पहचान दिलाने वाला पनोरमा ग्रुप का दसवां योमें ज़श्न।