हरदोई10दिसम्बर2022*बीमारी के चलते हैं सीआरपीएफ जवान कानिधन
मोहल्ला मिश्राना निकट विकासखंड पिहानी व हरियावा ब्लॉक के लेहना गांव के मूलनिवासी सीआरपीएफ के जवान रामअवतार शर्मा के गुर्दे खराब हो जाने व लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया
मृतक झारखंड के जिला हजारी बटालियन 22 में सीआरपीएफ जवान के पद पर तैनात था, मोहल्ला मिश्राना में पहुंचा तिरंगे में लिपटा हुआ शव
परिजनों में मचा कोहराम, मौत की खबर सुन हर कोई दुखी
नगर पालिका परिषद चेयरमैन जमाल साजिद चांद, सभासद राजीव गुप्ता सभासद पति विमलेश तिवारी समाजसेव,अंजर खान, प्रदीप अवस्थी सुरेश शर्मा ,विनोद गुप्ता समेत सैकड़ों लोग मौजूद।
सीआरपीएफ कोतवाल शिवेंद्र सिंह ,हेड कांस्टेबल सत्य प्रकाश, हेड कांस्टेबल अमित पांडे, समेत सीआरपीएफ के 12 जवान लेहना गांव में देंगे सलामी
मृतक सीआरपीएफ जवान के एक बेटी व दो बेटे हैं

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*