August 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

हरदोई08नवम्बर*कोतवाली पिहानी क्षेत्र के हल्का नंबर 4 के शाहपुर शुक्ला व कालाबोझ के निकट हुआ भीषण सड़क हादसा,

हरदोई08नवम्बर*कोतवाली पिहानी क्षेत्र के हल्का नंबर 4 के शाहपुर शुक्ला व कालाबोझ के निकट हुआ भीषण सड़क हादसा,

हरदोई08नवम्बर*कोतवाली पिहानी क्षेत्र के हल्का नंबर 4 के शाहपुर शुक्ला व कालाबोझ के निकट हुआ भीषण सड़क हादसा,

कुल्लही निवासी दो मजदूरों की ट्रैक्टर ट्राली से दबकर मौत

क्षेत्र के ग्राम शाहपुर शुक्ला व कालाबोझ के मध्य ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दो मजदूरों की दबकर मौत हो गई। सूचना पर तत्काल पहुंची पुलिस पंचनामा भर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुल्लही निवासी मान सिंह व शत्रुघ्न आशीत निवासी कुल्लही की ट्रैक्टर ट्राली पर मजदूरी का कार्य करते हैं। सोमवार सुबह 3:00 बजे शाहपुर शुक्ला की तरफ आशीत की ट्रैक्टर ट्राली से मानसिंह व शत्रुघ्न किसी कार्य से जा रहे हैं। कालाबोझ व शाहपुर शुक्ला के मध्य मोड पर ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होने से पलट गयी, जिससे मान सिंह व शत्रुघ्न की मौके पर ही दबकर मौत हो गई। दो मजदूरों की मौत से ग्राम कुल्लही में मातम पसर गया। घर वालों में कोहराम मच गया। मानसिंह की पत्नी अन्नपूर्णा ,बेटा ऋतिक व बेटी पूर्वी का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं दूसरी तरफ मृतक शत्रुघ्न की मां गुड्डी देवी बार-बार अपने बेटे को याद करो बिलख रही थी। मृतक मान सिंह के पिता रघुनाथ की मौत 5 वर्ष पहले ट्रैक्टर ट्राली के दबने के कारण उज्जवल गांव के निकट हुई थी।

Taza Khabar