September 8, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

हरदोई08अक्टूबर23*दिव्यांग बच्चों को बाधारहित वातावरण उपलब्ध कराने हेतु एल्मिको उपकरण वितरण शिविर का हुआ आयोजन*

हरदोई08अक्टूबर23*दिव्यांग बच्चों को बाधारहित वातावरण उपलब्ध कराने हेतु एल्मिको उपकरण वितरण शिविर का हुआ आयोजन*

हरदोई08अक्टूबर23*दिव्यांग बच्चों को बाधारहित वातावरण उपलब्ध कराने हेतु एल्मिको उपकरण वितरण शिविर का हुआ आयोजन*

हरदोई -शनिवार को ब्लाक संसाधन केंद्र कछौना में समग्र शिक्षा अभियान व एलमिको कानपुर के सहयोग से जिला समन्वयक समेकित शिक्षा आशा वर्मा के कुशल नेतृत्व में दिव्यांग बच्चों को बाधारहित वातावरण उपलब्ध कराने हेतु एल्मिको उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आच्छादित विकस खण्ड कछौना, कोथाँवा, भरावन, बेंहदर, सण्डीला के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरित किये गये। उन्हीं बच्चों को उपकरण उपलब्ध कराये गये हैंजिनका दिनांक- 22/07/2023 को उपकरण संस्तुत (मापन मूल्याकंन) किये गये थे। शिविर में कुल 20 ट्राइसाइकिल, 30 व्हील चेयर, 04 रोलेटर, 07 स्मार्टकेन, 08 ब्रेलकिट, 48 हियरिंग एड (श्रवण यंत्र), 06 सी.पी.चेयर, कैलीपर्स आदि उपकरण वितरित किए गए। उपकरण पाकर दिव्यांग बच्चों के चेहरे खिल उठे तथा उनके जीवन में आशा की किरण प्रज्जवलित हुई। शिविर की अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी कछौना शंशाक सिंह एवं मुख्य रूप से विशेष शिक्षक विजय कुमार शुक्ला, राघवेन्द्र मिश्र, शिखा सिंह, मीनाक्षी त्रिवेदी, संजय कुमार मिश्र, राम शीष गुप्ता, अनुज कुमार शुक्ला, अमित कुमार एवं शकील आदि लोगों का विशेष सहयोग रहा।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.