हरदोई06मई24*हरदोई के मल्लावां कस्बे में पहुंचे सीएम योगी
मिश्रिख संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी अशोक रावत के समर्थन में संबोधित की जनसभा
पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हो रहा है नए भारत का विकास
देश को विकसित बनाने का ले संकल्प
पीएम नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में तमाम हाईवे, मेडिकल कॉलेज, एम्स, आईटी , विश्वविद्यालय व का बिछाया गया जाल
देश के 80 करोड लोगों को फ्री राशन बिना भेदभाव कराया जा रहा है उपलब्ध , जबकि पाकिस्तान में लोग 2 जून की रोटी के लिए भी तरस रहे हैं
10 साल में देश की तस्वीर को बदलने का काम किया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने
हमने नौजवानों को उपलब्ध कराया है रोजगार व आयुष्मान कार्ड के जरिए उपलब्ध कराई है चिकित्सीय सुविधा
किसी ने सोचा था कि अयोध्या में कभी राम मंदिर का निर्माण भी होगा लेकिन लेकिन भाजपा सरकार ने राम मंदिर निर्माण करके दिखाया
मिश्रिख सांसद अशोक रावत से बोले सीएम, चुनाव के बाद यहां के लोगों को अयोध्या ले जाकर भगवान श्री राम के दर्शन कराए।
कांग्रेस सपा व बसपा पर सीएम योगी ने बोला जमकर हमला
उनके शासन में गरीबों बेरोजगारों नौजवानों किसानों महिलाओं का होता था उत्पीड़न
आतंकवादियों व माफिया के विरुद्ध वापस होते थे मुकदमे
कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का किया हैअपमान
कांग्रेस देश विरोधी तत्वों का देती है साथ और माहौल खराब करने की करती है कोशिश
विपक्षी गठबंधन निजी स्वार्थ पर आधारित है , लगातार भारत को अपमानित करने का काम करते हैं उनके नेता
मतदान वाले दिन सभी को लामबंद होकर अशोक रावत बनकर वोट देना होगा वह भाजपा को ऐतिहासिक वोटो से चुनाव जीतना होगा
More Stories
मथुरा13जुलाई25* स्थलीय निरीक्षण कर पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए
13जुलाई25* यूपीआजतक न्यूज़ चैंनल पर साम 07:00 बजे देश की कुछ ख़ास खबरें
मथुरा13जुलाई 2025वृन्दावन यातायात अव्यवस्था पर विधायक श्री कांत शर्मा का औचक निरीक्षण