हरदोई06मई23*पीएम आवास योजना में धन उगाही करने पर होगी कार्रवाई*
#हरदोई।
प्रधानमंत्री आवास योजना में धन उगाही के मामलों पर अब सख्त कार्रवाई होगी। जिलाधिकारी एमपी सिंह ने कहा है कि ब्लाकों के बीडीओ पर भी शिकंजा कसा जाएगा। किस्त लाभार्थियों को देने के बदले रुपये मांगने की शिकायत आने पर फौरन जांच कराने में हीलाहवाली बरतने वाले बचेंगे नहीं।
जिले में इस बार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हजारों गरीब परिवारों को पक्का व सुरक्षित आशियाना बनाने को मंजूरी मिली है। मनरेगा से लाभार्थियों को घर बनाने के लिए रोजगार भी मिल रहा है। पात्रता चयन में शिकायतें आने के साथ ही दूसरी व तीसरी किस्त देने के बदले धन उगाही के मामले में भी आए दिन लोग शिकायतें कर रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने भी जांच व कार्रवाई की मांग की है।
बीते दिनों एक रोजगार सेवक को 20 हजार रुपये लेते एंटी करप्शन की टीम पकड़कर ले जा चुकी है। रोजगार सेवक ने लाभार्थी से किस्त का पैसा देने के बदले रुपये मांगे। न देने पर भुगतान रुकवा देने की धमकी दी थी। इससे जिला प्रशासन की काफी फजीहत हुई है। चुनाव से व्यस्तता कम होते ही इस ओर कड़ा रुख अपनाया गया है। डीएम ने कहा कि सीडीओ व बीडीओ को निर्देश दिए गए हैं कि पारदर्शिता से आवास पूरे कराएं। यदि कहीं प्रधान, सचिव या किसी अन्य द्वारा लाभार्थी से धन उगाही की शिकायत मिले तो तत्काल जांच कराई जाए। आरोप साबित होने पर दोषियों के खिलाफ संबंधित थाने में मुकदमा लिखाएं। यदि जिम्मेदार अफसरों ने हीलाहवाली की तो उन्हें भी बख्शा नहीं जाएगा।
 
 
 
 

 
                   
                   
                  
More Stories
बाँदा31अक्टूबर25*किशोरी से छेड़छाड़, मारपीट में पुलिस पर लापरवाही का आरोप*
लखनऊ31अक्टूबर25*रन फाॅर यूनिटी..सरदार पटेल की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया
लखनऊ31अक्टूबर25*सीएम योगी जी ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।