हरदोई03फरवरी*जिला कारागार: जो कैदी आर्थिक रूप से असमर्थ है उनके मुकदमे की पैरवी निःशुल्क की जाएगी: अपर जिला जज*
अपर जिला जज ने जिला कारागार का किया गया निरीक्षण
अपर जिला जज ने जिला कारागार का किया गया निरीक्षण
हरदोई: अपर जिला जज ने आज जिला कारागार का निरीक्षण किया। अपर जिला जज ने महिला बैरक में बन्दियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकरी प्राप्त की. अपर जिला जज ने बंदियो को जानकारी दी और बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम की स्थापना की गई है जिससे ऐसे बंदी जो अपना अधिवक्ता स्वयं करने में आर्थिक रूप से असमर्थ है उनके मुकदमे की निःशुल्क पैरवी हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में चीफ, डिप्टी व दो असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल की नियुक्ति की गई है।
More Stories
पूर्णिया बिहार23जुलाई25* प्रशांत किशोर ने मोदी के मोतिहारी को मुंबई बनाने वाले बयान पर कसा तंज
मिर्जापुर23जुलाई25*अमेरिका में मेडिकल स्टूडेंट्स को पढ़ाएंगी मीरजापुर की वर्तिका,
प्रयागराज23जुलाई25*प्रयागराज की निष्ठा केशरवानी का सलेक्शन अनुपमा सीरियल में हुआ*