December 26, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

हरदोई02दिसम्बर23*आर्थिक तंगी लोगों के जन सहयोग से हुआ अंतिम संस्कार, सड़क दुर्घटना में हो गई थी मूक बिधुर मजदूर की मौत,

हरदोई02दिसम्बर23*आर्थिक तंगी लोगों के जन सहयोग से हुआ अंतिम संस्कार, सड़क दुर्घटना में हो गई थी मूक बिधुर मजदूर की मौत,

हरदोई02दिसम्बर23*आर्थिक तंगी लोगों के जन सहयोग से हुआ अंतिम संस्कार, सड़क दुर्घटना में हो गई थी मूक बिधुर मजदूर की मौत, गरीबों के कारण नहीं कर पा रहा था अंतिम संस्कार

अंतिम संस्कार में कोतवाल धर्मराज सिद्धार्थ, अतिरिक्त कोतवाल इख्तियार हुसैन, कस्बा इंचार्ज रजनीश त्रिपाठी व बाबा मैरिज लान के मालिक जोगराज सिंह ने आर्थिक सहयोग देकर की मदद

हरदोई

कस्बा पिहानी के पिहानी गोपामऊ रोड स्थित मीरा गैस एजेंसी के निकट एक आरा मशीन के पास मुक विधूर मजदूर की मौत एक कर एक्सीडेंट में इलाज के दौरान हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतक मजदूर अत्यंत गरीब है । उसके पास न तो प्रधानमंत्री आवास है और न ही किसी योजना का लाभ आज तक नगर पालिका परिषद पिहानी से मिल पाया है। कस्बे के स्थित शिया कर्बला के निकट सड़क किनारे झोपड़ी में रहकर अपनी मां के साथ गुजर बसर कर रहा था। मजदूर की मौत पर मोहल्लेवासियों व क्षेत्रके लोगों सहित पुलिस की भी आंखें नम हो गई। अंतिम संस्कार में कोतवाल धर्मराज सिद्धार्थ, कस्बा इंचार्ज रजनीश त्रिपाठी, राहुल तोमर, नितिन तोमर ,मोहित कुमार, हेड कांस्टेबल पवन सिंह संदीप कुमार शामिल हुए ।
पुलिस ने मृतक मजदूर की मां फूलमती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। फूलमती ने आरोप लगाया है कि बेटा रामसेवक पेशाब सड़क किनारे कर रहा था, पिहानी की तरफ से गाड़ी में UP30 BK 2699 का चालक शानू पुत्र नवी अहमद निवासी मो० नई बस्ती नागर ने तेज रफ्तार एवं लापरवाही से गाडी चला का मेरे लड़के के जोरदार टक्कर मार दिया।टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज हेतु सीएचसी पिहानी लाया गया जहाँ डाक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।जिला अस्पताल ले गये वहीं से लखनऊ रेफर कर दिया ।लखनऊ ले जाते समय रास्ते में कोथावा के पास गरामसेवक की मृत्यु हो गयी है।

हरदोई से अनिल गुप्ता की खास रिपोर्ट यूपीआजतक

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.