July 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

हरदोई01अगस्त24*पिहानी में पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़, अंधाधुंध फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर सहित दो गिरफ्तार

हरदोई01अगस्त24*पिहानी में पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़, अंधाधुंध फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर सहित दो गिरफ्तार

हरदोई01अगस्त24*पिहानी में पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़, अंधाधुंध फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर सहित दो गिरफ्तार ,तीन बदमाश भागने में सफल

पुलिस का मानना है कि पिहानी के सलेमपुर व महेलिया खेड़ा में हुई चोरियों मे इन्हीं बदमाशों का हाथ

कोतवाल धर्मदास सिद्धार्थ व पिहानी पुलिस की बड़ी कार्रवाई
हरदोई यू पी आज तक अनिल गुप्ता

कोतवाली पिहानी कोतवाली क्षेत्र के पडरवा व रामपुर मोड़ पर बुधवार की रात बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। कोतवाल धर्मदास सिद्धार्थ पुलिस बल के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। उसी समयसंदिग्ध अवस्था में दो मोटरसाइकिलों से पांच व्यक्ति आते दिखे। संदिग्ध व्यक्तियों की पुलिस ने जब घेराबंदी की तो तो हिस्ट्रीशीटर रत्नेश उर्फ राजू पुत्र राम भरोसे गजुवा खेड़ा ने फायर खोल दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। इसी बीच पांचो बदमाशों ने पडरवा गांव की तरफ मोटरसाइकिलों को मोड़ दिया। इसी बीच एक मोटरसाइकिल पर रत्नेश व नसीम पुत्र मोहम्मद शेर निवासी पंडरवा हडवडाकर गिर गया। इसी बीच पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने नसीम के पास से तमंचा व‌कारतूस भी बरामद की है । पुलिस की कड़ी पूछताछ में रत्नेश बा नसीम ने बताया कि उसके साथ में पडरवा निवासी हारून , इस्तखार व एक अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल से घर की ओर भाग गए हैं। सूचना पर हारून के घर पडरवा पहुंचे कोतवाल धर्मदास सिद्धार्थ ,उप निरीक्षक अरविंद कुमार , उपरीक्षक मुईन अहमद, राकेश कुमार अतुल तोमर मनोज कुमार पर दोबारा बदमाशों ने फायर कर दिया। बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे कोतवाल धर्मदास सिद्धार्थ ने बताया कि रत्नेश उर्फ राजू कुख्यात अपराधी है इस पर पुवायां में हत्या व हत्या का प्रयास, तिलहर ,बरेली ,शाहजहांपुर ,पाली, बघौली ,शाहाबाद,काठ मैं डकैती, पिहानी में शस्त्र अधिनियम, सहित 16 मुकदमे दर्ज है। कोतवाल धर्मदास ने कहा कि भागे हुए बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।गलत काम करने वालों की जगह समाज में नहीं जेल में है।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.