हरदोई 24 सितम्बर 24*एनक्यूएएस टीम ने किया अस्पताल का निरीक्षण:टीम ने कहा- अस्पताल में बहुत अच्छी व्यवस्थाएं है, पूरी लगन से काम करें
यू पी आज तक रिपोर्टर अनिल गुप्ता
राष्ट्रीय मानकों के आधार पर अस्पताल की सेवाओं और सुविधाओं का आंकलन करने के लिए नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्यूएएस) की दो सदस्यीय टीम मंगलवार को पिहानी अस्पताल पहुंची। टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। एनक्यूएएस टीमके
मध्य प्रदेश से आए प्रतीक मोदी व दिल्ली से आई कोमल चौहान ने अस्पताल प्रबंधन को मूलभूत सुविधाओं में कुछ सुधार के सुझाव दिए।टीम ने निरीक्षण करने से पहले अस्पताल के सभी विभागों के डॉक्यूमेंट देखे। जिसके बाद उन्होंने लेबर रूम, ओपीडी, फार्मेसी, पैथोलॉजी, एनआरसी सहित अन्य विभागों का निरीक्षण किया। दवा वितरण केंद्र पर टीम ने कर्मचारियों से पूछा कि जब दवाएं एक्सपायर हो जाती हैं तो उन दवाओं का आप क्या करते हो? कर्मचारियों ने बताया कि केंद्र पर रखी जो दवा एक्सपायर होने वाली होती है, उसको 14 से 15 दिन पहले हटा दिया जाता है। निरीक्षण के दौरान टीम ने इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी पर मौजूद नर्स से दवाइयों से जुड़े हुए कुछ सवाल भी पूछे। जाने से पहले टीम ने सभी स्टाफ के साथ चर्चा की। उन्होंने स्टाफ से चर्चा के दौरान बताया कि पिहानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बहुत अच्छी व्यवस्थाएं है। इसी तरह सभी पूरी लगन के साथ काम करें । इस मौके पर डिप्टी सीएमओ डॉक्टर जितेंद्र श्रीवास्तव डॉक्टर वैभव जायसवाल समेत कई स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे
More Stories
नई दिल्ली4दिसम्बर24*ट्रिपल मर्डर केस में बड़ा खुलासा: बेटा निकला कातिल.. खत्म कर दिया हंसता खेलता अपना परिवार।
मथुरा4दिसम्बर24*RSS प्रमुख मोहन भागवत के जनसंख्या बृद्धि पर मथुरा की महिला डॉक्टरों का कथन—-
कौशाम्बी4दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खास खबरें