July 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

[6/24, 10:15 PM] +91 97931 25420: *चूल्हे की चिंगारी से लगी आग, पशु सहित पांच घर जले*

हरदोई – कोतवाली क्षेत्र कछौना के अंतर्गत बालामऊ गांव में चूल्हे की चिंगारी से पांच घरों में आग लगने से गृहस्थी, गेहूं, भूसा, पशुओं की मृत्यु सहित जलने से भारी नुकसान हुआ है। पीड़ित परिवारों के सामने भरण पोषण का संकट खड़ा हो गया है।
बताते चलें कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बालामऊ में शुक्रवार को चूल्हे की चिंगारी से पांच घरों में आग लग गई। जिसमें रामेश्वर के घर में 35 कुंटल भूसा, एक चारपाई, कपड़े जलकर स्वाहा हो गए। दिनेश के घर से एक भैंस, एक पड़िया, बकरी जलने से मृत्यु हो गई। सभी घरों के छप्पर, 30 कुंटल भूसा गेहूं जलकर स्वाहा हो गया। छोटेलाल के घर से एक पंपिंग सेट, छप्पर, एक साइकिल, चारपाई, एक तख्त, 50 किलो चावल, गेहूं, गद्दे, कपड़े जलकर स्वाहा हो गए। किसान राम कुमार के घर में एक गाय, बछिया, चारपाई, पांच हजार नकदी, सोलर प्लेट, एक बैट्री, गेहूं, चावल जलकर स्वाहा हो गई। किसान मेवा लाल के घर में साइकिल, तख्त, कपड़े, एक मोबाइल सेट, गद्दे, कपड़े, गेहूं, चावल, चारपाई जलकर स्वाहा हो गए। वर्तमान समय में तेज गर्मी के तापमान के कारण छोटी सी असावधानी से आग लगने की घटनाओं में इजाफा हो गया है। वर्षों से गाड़ी कमाई चंद क्षण में स्वाहा हो जाती है। इस घटना से ग्रामीणों ने अपने स्तर से आग पर काबू पाने के लिए अथक प्रयास किए। ग्राम प्रधान विपिन कुमार वर्मा उर्फ आलोक कुमार ने घटना की सूचना तत्काल फायर बिग्रेड, पुलिस प्रशासन व राजस्व कर्मी को दी। फायर ब्रिगेड ने पुलिस प्रशासन व ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। राजस्व कर्मियों ने पीड़ित परिवारों के हुए नुकसान का आकलन कर पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता हेतु रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी। इस घटना से किसानों के सामने जीविकोपार्जन का संकट खड़ा हो गया है। ग्राम प्रधान व ग्राम सभा के जागरूक ग्रामीण पीड़ित किसानों के साथ मजबूती से खड़े हैं। ग्रामीणों का कहना है अगर ग्राम सभा में कई वर्षों से तैयार पानी की टंकी वर्तमान समय में चल रही होती, तब शायद आग की घटना इतनी भीषण नहीं होती।
[6/24, 10:16 PM] +91 97931 25420: *करंट लगने से युवक की हुई मौत*

हरदोई – विकास खंड कछौना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी के घर में करंट उतरने से घर के सदस्य की मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार मृतक के भाई प्रेम नारायण ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम को हमारे छोटे भाई नवल किशोर की पत्नी छोटकी हल्के करंट के चपेट में आ गई थी। जिसकी चीख पुकार सुनते ही बड़े भाई उधन सक्सेना बचाने के लिए घर के अंदर घुसने का प्रयास किया जैसे ही उन्होंने घर का मुख्य दरवाजा पकड़ा, जोकि लोहे का होने के कारण उस गेट में भी करंट उतर आया था और उस गेट में भयंकर करंट होने से उनकी मौके पर मौत हो गई। मृतक युवक के 8 बच्चे हैं जिसमें 6 लड़कियां और 2 लड़के हैं। तीन लड़कियों की शादी कर दी। दोनों लड़के छोटे हैं। खेती-बाड़ी करके परिवार का पालन पोषण कर रहा था। मृतक युवक घर के मुखिया की आकस्मिक घटना घट जाने से परिवार में रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया। वहीं पत्नी फुलवा व बच्चों का रो-रो-कर बुरा हाल है। इलाकाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.