हरदोई 20 अक्टूबर *25 हजार के ईनामी बदमाश को पचदेवरा पुलिस ने तमंचा व कारतूस के साथ सहसोगा मोड़ से किया गिरफ्तार*
*हरदोई-* में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पचदेवरा पुलिस की एक टीम ने गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर 25 हजार के इनामी बदमाश को तमंचा और दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
पचदेवरा थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि थाने की पुलिस टीम क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गस्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर ने सहसोगा मोड़ के पास एक संदिग्ध व्यक्ति के खड़े होने की सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देख कर संदिग्ध व्यक्ति भागने लगा। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने घेराबंदी करके उसे दबोच लिया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 12 बोर का तमंचा और दो कारतूस बरामद किए। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम बृजेश पुत्र जयपाल ग्राम धियारिया थाना जलालाबाद बताया।
पचदेवरा थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि अभियुक्त गैंगस्टर एक्ट में पिछले कई दिनों से फरार चल रहा था। उसे पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही थी। हरदोई पुलिस अधीक्षक ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया था।

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*