July 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

हरदोई 15 जून *आग लगने से दो घरों में रखी गृहस्ती सहित लाखों रुपए का अनाज जलकर हुआ खाक*

हरदोई 15 जून *आग लगने से दो घरों में रखी गृहस्ती सहित लाखों रुपए का अनाज जलकर हुआ खाक*

हरदोई 15 जून *आग लगने से दो घरों में रखी गृहस्ती सहित लाखों रुपए का अनाज जलकर हुआ खाक*

*आग बुझा रहे ग्रामीणों के साथ डायल 112 के पुलिसकर्मियों ने की अभद्रता ग्रामीणों में रोष*

हरदोई-बघौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बर्रा घूमन ग्राम सभा के मजरा गोसवा में अचानक दोपहर आग लगने से घर में रखी गृहस्ती सहित लाखों रुपए का अनाज जलकर खाक हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार गोसवा गांव में पक्के मकान में अचानक दोपहर आग लग गई जिस समय आग लगी उस समय घरों में कोई नहीं था धीरे-धीरे हवा के सहारे आग ने जब विकराल रूप धारण कर लिया तब इसकी भनक ग्रामीणों को लगी आग की लपटें देखकर ग्रामीण एकत्रित होकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे जिस के बाद मौके पर पहुंची डायल 112 पीआरबी 2753 पर ड्यूटी पर तैनात सिपाही अभय सिंह ने आग बुझा रहे कुछ ग्रामीणों से अभद्रता की जिससे ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त हो गया आग लगने से दो घरों में रखी गृहस्ती सहित अनाज जलकर खाक हो गया बताया जा रहा है कि सुरेश पुत्र रामेश्वर, राम सिंह पुत्र रामेश्वर के यहां गृहस्ती सहित लगभग 20 कुंटल सरसों तथा 100 कुंटल गेहूं एवं रखा पिपरमेंट का तेल जलकर खाक हो गया तथा राजेंद्र पुत्र रामेश्वर यादव के यहां लगभग 10 कुंटल सरसों तथा 60 कुंटल गेहूं सहित गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया आग की लपटों को देखकर ग्रामीणों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी सूचना पाने के बाद लगभग डेढ़ घंटे में फायर बिग्रेड की दो गाड़ियां तथा बघौली थानाध्यक्ष संतोष गंगवार सहित थाने का पुलिस बल मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया आग से दोनों पक्के मकानों की स्थिति दयनीय हो गई है।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.