हरदोई 15 अक्टूबर *शाहजहांपुर से हरदोई जा रही बस ने दो को रौंदा, एक की हुई मौत महिला घायल, डेढ़ घंटे देरी से एंबुलेंस व पुलिस के पहुंचने से अक्रोशित लोगों ने हाइवे किया जाम*
हरदोई।लखनऊ पलिया हाईवे पर शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में बस की टक्कर से एक की मौत हो गई और एक महिला घायल हुई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने हाइवे को जाम कर दिया लगभग डेढ़ घंटे तक हाइवे जाम रहा. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत करा कर जाम को खुलवाया, और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के बिलहरी में कबाड़ खरीद रहे युवक के बस ने टक्कर मार दी। जिसमें कबाड़ बेचने आई महिला घायल हुई है, और कबाड़ी नईम की मौत हो गई है। कबाड़ी नईम के परिजनों व स्थानीय लोगों ने हाइवे पर जाम लगा दिया। स्थानीय लोगों के सूचना के बाद भी पुलिस व एंबुलेंस के डेढ़ घंटे न पहुंचने से लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। ग्रामीणों को समझाने के लिए क्षेत्राधिकारी शाहाबाद हेमंत उपाध्याय भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जिसमें उन्होंने ग्रामीणों को समझाते हुए जाम खुलवाने का प्रयास किया। परिजनों ने कहा कि डेढ़ घंटे तक एंबुलेंस और पुलिस नहीं पहुंची, जिससे नईम की पैर पटक -पटक कर जान निकल गई। युवक की मौत व महिला के गंभीर घायल होने से लोग अक्रोशित हो गए, और वह आरोपी की गिरफ्तारी सहित एसपी को बुलाने की मांग करने लगें। डेढ़ घंटे के बाद पहुंची पुलिस ने बस को हिरासत में ले लिया। बस चालक शाहजहांपुर से हरदोई सवारी लेकर जा रहा था। इसी दौरान बस ने बिलहरी के पास कबाड़ी और महिला को रौंद दिया। हालांकि सीओ हेमंत उपाध्याय के आश्वासन के बाद परिजन मान गए और उन्होंने जाम खोल दिया। जिससे वाहनों की कई किमी. लगी लंबी लाइन क्लियर हो सकी है।
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*