हरदोई 10 अप्रैल* पिहानी, शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए पिहानी पुलिस तैयार
संवाददाता – सौरभ गुप्ता की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक
हरदोई 10 अप्रैल* पिहानी, नगर निकाय चुनाव की तारीखों का हुआ एलान, शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए पिहानी पुलिस तैयार
कोतवाली पिहानी में रविवार को देर रात हुई स्टाफ मीटिंग में कोतवाल बेनी माधव त्रिपाठी में कहा कि चुनाव के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था का दारोमदार पुलिस, पीएससी और होमगार्ड पर रहेगा। उन्होंने कहा कि आवश्यकता हुई तो पैरामिसिट्री फोर्स भी तैनात की जाएगी।
तबादलों, पदोन्नति और नई योजनाओं पर रहेगी रोक
नगरीय निकाय चुनाव का एलान होते ही आचार संहिता लागू हो गई है। 14 मई तक तबादलों, पदोन्नति और नई योजनाओं, परियोजनाओं को लागू करने पर प्रतिबंध रहेगा। नगर पालिका क्षेत्र मे विकास कार्यों का एलान या शुरू करने पर प्रतिबंध रहेगा।
जिला अधिकारी हरदोई एमपी सिंह ने अपने निर्देश में कहा है कि निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के बाद चुनाव से संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों के स्थानांतरण, नियुक्ति, पदोन्नति पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। अपरिहार्य स्थिति में आयोग की अनुमति से ही तबादले और नियुक्तियां की जा सकेगी। कानून व्यवस्था के लिए तैनात, कर्मचारी-अधिकारियों को छोड़कर शेष अधिकारी व कर्मचारी किसी भी सभा में शामिल नहीं हो सकेंगे। सुरक्षा में अधिकारी एवं कर्मचारी को छोड़कर शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी चुनाव क्षेत्र में किसी मंत्री साथ नहीं रहेंगे। चुनावी सभा की अनुमति देते समय उम्मीदवारों से भेदभाव नहीं किया जाएगा।
अनुमति से लाउड स्पीकर
उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार के लिए सभा, रैली या जुलूस में लाउड स्पीकर एवं साउंड बाक्स उपयोग की अनुमति सुबह 6 से रात 10 बजे तक लिए ही दी जाएगी। रात 10 से सुबह 6 बजे तक उनका उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। चुनाव प्रचार के दौरान ऐसा कोई कार्य, लिखित, बोलकर या प्रतीक के माध्यम से नहीं किया जाएगा जिससे किसी धर्म, संप्रदाय, जाति, सामाजि· वर्ग, उम्मीदवार, राजनीति दल, कार्यकर्ता की भावना आहत हो।
फोटो परिचय -पिहानी कस्बे में शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए पैदल गस्त करती हैं सीओ हरियावा शिल्पा कुमारी व अतिरिक्त कोतवाल पीपी सिंह
More Stories
अयोध्या4दिसम्बर24*सेवारत कृषि प्रसार कार्मिकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
अलीगढ़4दिसम्बर24*किसान नेता राकेश.टिकैत को पुलिस ने हिरासत में लिया
लखनऊ4दिसम्बर24*नोएडा में किसान आंदोलन के बीच सरकार का बड़ा फ़ैसला