हरदोई 04 जनवरी *एडिशनल एसपी ने की कोतवाली पिहानी में उप निरीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक
एडिशनल एसपी दुर्गेश कुमार सिंह ने अपने अधीनस्थों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि थाने पर आने वाले हर व्यक्ति की बात को सुना जाए। रात्रि में होने वाली गश्त में कौताही न बरती जाए।
एडिशनल एसपी दुर्गेश कुमार सिंह ने समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा की। एडिशनल एसपी दुर्गेश कुमार सिंह ने विभिन्न प्रकार के अपराधों जैसे शराब, खनन, भूमाफिया आदि माफियाओं के बारे में जानकारी की गई तथा इस प्रकार के अपराधियों पर गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत की गई कार्यवाही तथा उनके विरूद्ध पंजीकृत कराये गये गैंगस्टर अधिनियम के मुकदमों एवं उनमें वांछित अभियुक्तो की स्थिति की समीक्षा की गई। महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालम्बन हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत गठित एन्टी रोमियो स्क्वॉयड, महिला आरक्षियों व अन्य पुलिसकर्मियों को अपनीझ्रअपनी बीट में जाकर ग्राम प्रधान आदि के सहयोग से, स्कूल/कॉलेज, कोचिंग संस्थान आदि में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के कार्यक्रम आयोजित कराए जाएं। वूमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 एवं थाने के सीयूजी नम्बर के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक करने हेतु निर्दश दिए। लंबित विवेचनाओं को समय से निस्तारित कराने के निर्देश दिए। एडिशनल एसपी दुर्गेश कुमार सिंह ने अपनी रक्षकों को बेबी चुनाव पर शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में अतिरिक्त कोतवाल पीपी सिंह ,कस्बा इंचार्ज रजनीश त्रिपाठी, मोहम्मद अजीम ,अनिल सिंह ,समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*