हरदोई 03 अप्रैल* जिलाधिकारी ने बावन सीएचसी का किया औचक निरीक्षण।
संवाददाता – कंचन गुपा की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक
हरदोई 03 अप्रैल* जिलाधिकारी ने बावन सीएचसी का किया औचक निरीक्षण, सफाई व्यवस्था बेहतर करने के दिए निर्देश, बोले- समय से डॉक्टर अस्पताल आए और मरीजों से करे अच्छा व्यवहार जिलाधिकारी ने बावन सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। जहां उन्होंने बारीकी से पूरे अस्पताल को देखा और डॉक्टर व कर्मचारियों की उपस्थिति के बारे में जानकारी ली। परिसर की सफाई कराने के साथ चारों ओर छायादार वृक्ष लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी डॉक्टर अस्पताल समय से आए और मरीजों को सभी दवाएं उपलब्ध कराएं।
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बावन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने डाक्टरों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति की जानकारी ली तथा सीएचसी परिसर में उगी झाड़ियो एवं गंदगी पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। साथ ही सीएचसी अधीक्षक डॉ. पंकज मिश्रा को निर्देश दिये कि परिसर की अच्छी तरह से सफाई कराने के बाद चारो तरफ आम, नींम, पाकड़ आदि के छायादार वृक्ष लगवायें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्टोर में जाकर दवाओं की उपलब्धता, गद्दे, तौलिया, बेडशीट आदि को देखा तथा अनुपयोग रखी एक्सरे मशीन तथा अन्य उपकरणों के सम्बन्ध में सीएचसी अधीक्षक को निर्देश दिये कि समय-समय पर उक्त मशीनों का संचालन कराते रहे ताकि खराब न हो। सीएचसी के अन्दर भी सफाई ठीक न होने तथा छत पर पानी जमा मिलने पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि अस्पताल की सफाई व्यवस्था बेहतर कराये और छत पर जमा पानी को निकलवाने के साथ वार्ड में टूटी खिड़कियों के शीशे बदलवायें। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने भर्ती मरीजों का हाल जाना तथा डाक्टरों को निर्देश दिये कि अस्पताल समय से आये तथा सीएचसी पर आने वाले मरीजों से अच्छा व्यवहार करें और उनका पूरी तरह स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ सभी दवायें उपलब्ध करायें।
More Stories
कर्नाटक29सितम्बर25*दिल्ली ऐतिहासिक विरोध के लिए तैयार: कर्नाटक के घुमंतू अनुसूचित जाति समुदायों ने आरक्षण न्याय की मांग की,
लखनऊ29सितम्बर25*उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने शिया धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास से की मुलाक़ात*
लखनऊ29सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर लखनऊ की कुछ महत्वपूर्ण खबरें