✍️✍️ब्रेकिंग न्यूज़
हमीरपुर7जुलाई*पेयजल गुणवत्ता जांच प्रशिक्षण सम्पन्न*,
*आज मौदहा ब्लाक के सभागार में जलजीवन मिसन के तहत पेयजल जाँच का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया*।
*प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ डॉ.मनोज कुमार प्रजापती सदर विधायक हमीरपुर एवम ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि लालाराम निषाद द्वारा देवी मां सरस्वती की प्रीतिमा में दीप प्रज्वलित कर तथा फूल माला अर्पण कर किया गया* ।
*प्रशिक्षण कार्यशाला में विधायक जी द्वारा भारत माता की जय के जयघोष के साथ जल परीक्षण के साथ पानी बचाने व वृक्षारोपण कराने पर जोर देते हुए सरकार की योजनाओं की पेयजल योजनाओं की जानकरी दी गयी और उपस्थित मातृ सक्ति का शत प्रतिशत पेयजल परीक्षण करने का आवाहन किया गया। इसी क्रम में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि* *लालराम निषाद ने जलजीवन मिसन पर प्रकाश डालते हुए ‘जल है तो कल है’ का नारा दिया और बताया कि बुंदेलखंड में पानी की कमी है पानी के जल श्रोतो के सुरक्षा और परीक्षण अति आवश्यक है। अपरजिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार यादव बताया कि माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने 15 अगस्त 2019 को लालकिले से जलजीवन मिसन की घोषणा की थी, जलजीवन* *मिसन का उद्देश्य 2024 तक देश के प्रत्येक परिवार को नल द्वारा निरंतर जल पहुचाने का जो हमारी धरती में केवल दो या तीन प्रतिशत ही पीने योग्य पानी है और इसकी जाँच के लिए सरकार द्वारा जिले के प्रत्येक ब्लॉक में हर गांव से पाँच-पाँच महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा जिससे हर गाँव के प्रत्येक पेयजल श्रोत का परीक्षण हो सके। प्रशिक्षण में यूनोप्स के जिला सलाहकार सिद्ध गोपाल त्रिवेदी ने पानी की जांच की दो विधियों बायोलॉजीकल और केमिकल से जाँच करने तथा जनपद में ग्रे वाटर प्रबंधन के तहत बनाये जा रहे लीच पिट की जानकारी देने के साथ यूनोप्स के द्वारा गत वर्ष में मॉडल गांव बनाने की कार्ययोजना प्रस्तुत की*।
*प्रशिक्षण कार्यक्रम में यूपिकान संस्था से हरी शंकर मिश्र और पी एम सी से संतोष कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में 10 तरह के केमिकल से परीक्षण करने की जानकारी दी जा रही है और महिलाओं का आवाहन करते हए कहा कि इस प्रशिक्षण की सफलता आप पर आधारित है यदि आप अपने गांव के पेयजल श्रोतों के पानी की जाँच कर परिणाम को जलजीवन मिसन के एम आई एस पोर्टलअपलोड कर देगी तो आपको कुछ धनराशि भी मिलेगी । प्रशिक्षण कार्यक्रम का* *आयोजन यूपिकान संस्था द्वारा किया गया, खण्ड विकास अधिकारी मौदहा ने सभी का आभार ब्यक्त किया ,प्रशिक्षण में सदर विधायक मनोज कुमार प्रजापति द्वारा जल परीक्षण किट वितरित की गयी। प्रशिक्षण में राहुल विश्वकर्मा, जलनिगम से* *मानवेन्द्र कुमार, अजय कुमार, यूपिकान से सुरेन्द कुमार, साधना श्यामू तथा ब्लाक के विभिन्न गांवो से आई आशा, आँगनवाड़ी, समूह सदस्य और पेयजल एवम स्वच्छता समिति के लोग उपस्थित रहे*
*✍️✍️यूपी आजतक हमीरपुर जिला ब्यूरो जितेन्द्र विश्वकर्मा की रिपोर्ट*✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,