October 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

हमीरपुर7अक्टूबर25*आरएसएस द्वारा शताब्दी वर्ष पर पथ संचालन कार्यक्रम आयोजित किया।

हमीरपुर7अक्टूबर25*आरएसएस द्वारा शताब्दी वर्ष पर पथ संचालन कार्यक्रम आयोजित किया।

हमीरपुर7अक्टूबर25*आरएसएस द्वारा शताब्दी वर्ष पर पथ संचालन कार्यक्रम आयोजित किया।

 

हमीरपुर से योगेंद्र द्विवेदी की रिपोर्ट upaajtak( हिन्दी न्यूज)

जनपद हमीरपुर (कुरारा)विकास खण्ड के ग्राम पतारा में बैंड बजे के साथ ग्राम भ्रमण हुआ ग्राम में जगह जगह ग्रामवासियों के द्वारा स्वयं सेवकों पर अपने अपने घरों से फूल बरसाए उसके बाद जिला संपर्क प्रमुख राम किरत ने स्वयं सेवकों को सनातन धर्म के विषय में जागरूक किया नित्य संघ की शाखा में जाने के लिए प्रेरित किया इस अवसर पर जिला शारीरिक प्रमुख शुभम द्विवेदी, जिला खण्ड प्रचारक सचिन, जी खण्ड कार्यवाहक विवेक पालीवाल, ओमप्रकाश सोनी अर्जुन सिंह, हिम्मत सिंह , धीरू द्विवेदी,गणेश तिवारी, प्रदुम्न सिंह संजय सिंह ,भोला सिंह अंकित पाण्डेय वी ग्राम से वरिष्ठ लोगों की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ

Taza Khabar